सनातन सेवा संगठन जयपुर द्वारा आयोजित *सनातन शक्ति स्नेह मिलन समारोह*

  सनातन सेवा संगठन जयपुर द्वारा आयोजित


 *सनातन शक्ति स्नेह मिलन समारोह*




जयपुर: सनातन सेवा संगठन, जयपुर द्वारा हाल ही में *सनातन शक्ति स्नेह मिलन समारोह* का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में सनातन धर्म की मूलधाराओं को उजागर करना, सामाजिक जागरूकता बढ़ाना और मातृशक्ति को प्रोत्साहित करना था।


कार्यक्रम की प्रस्तावना में **सहसंयोजक मुरारी शर्मा** ने उपस्थित जनसमुदाय को संगठन के समाज में किए जा रहे विविध कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए *सनातन शक्ति स्नेह मिलन समारोह* के आयोजन की रूपरेखा और महत्व बताया।


मुख्य वक्ता, **राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संपर्क प्रमुख, विवेक गुप्ता जी**, ने अपने उद्बोधन में सनातन धर्म में किए जाने योग्य कार्यों, स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग और कुटुंब प्रबोधन के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।


**साध्वी संमदर्शी गिरी दीदी जी** ने शस्त्र और शास्त्र के महत्व के साथ हिंदू समाज में वर्तमान में चल रही बुराइयों से निपटने के तरीकों पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।


**विशिष्ट अतिथि श्रीमती अर्चना शर्मा जी** ने भारतीय महिलाओं के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी, जिससे उपस्थित महिलाएं लाभान्वित हो सकें।


कार्यक्रम में **परम पूज्य गौ ऋषि प्रकाश दास जी महाराज** ने देश के सैनिकों के सम्मान में सभी उपस्थितों से अपने मोबाइल टॉर्च जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित करवाई। इसके साथ ही उन्होंने देशभक्ति और भगवान राम के भजनों के माध्यम से पूरे कार्यक्रम का वातावरण भक्तिमय बना दिया।


**राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक आदरणीय शिव लहरी जी** ने संयुक्त परिवारों के महत्व और उससे होने वाले लाभों पर विस्तृत जानकारी दी।


कार्यक्रम में उपस्थित सभी संतों का सम्मान किया गया और अंत में **संयोजक कन्हैया लाल प्रधान** ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।


इस अवसर पर **हिंदू जागरण मंच के प्रांत सह संयोजक डॉ. महावीर सिंह जी बलवदा, प्रांत टोली सदस्य दीपक अग्रवाल और अमित सिंह चौहान** सहित आयोजन से जुड़ी पूरी टोली उपस्थित रही।


समापन पर सभी उपस्थित जनमानस ने सामूहिक भोजन का आनंद लिया और एकजुटता तथा उत्साह का अनुभव किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई