शुद्ध आहार मिलावट पर वार दीपावली विशेष अभियान के तहत कार्रवाई लगातार जारी

 *शुद्ध आहार मिलावट पर वार दीपावली विशेष अभियान के तहत कार्रवाई  लगातार जारी



सुनील कुमार मिश्रा दैनिक शुभ भास्कर राजस्थान उदयपुर आयुक्त  खाध सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण जयपुर डॉ.टी.शुभमंगला के निर्देश पर जिला कलक्टर नमित मेहता एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया के निर्देश अनुसार शुद्ध आहार मिलावट पर वार दीपावली विशेष अभियान के तहत आज भोपालवाडी स्थित मैसर्स --रवि मावा भण्डार पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता द्वारा निरीक्षण एवं नमूनीकरण की कार्रवाई की गई। निरीक्षण के दौरान भारी अनियमितताएं पाई गई। यहां चार खुले पीपों में एवं 6 प्लास्टिक बैग में करीब 100 किलो मावा आम जनता को बिक्री वास्ते रखा पाया। चखने पर खट्टा पाया गया। विक्रेता को जब बताया गया कि मावा दुषित हो चुका है, इस पर विक्रेता ने स्वयं इस मावे की चक्कर जांच की एवं मावा खट्टा होना स्वीकार किया ।इस पर मावे के 2 नमूने लेकर शेष करीब 1 कि्वंटल दुषित मावे को जनहित में नष्ट किया गया। किया गया तथा दुकानदार को भविष्य में सही, शुद्ध, गुणवत्ता युक्त सामग्री  बेचने हेतु पाबंद किया गया।।यहां  निरीक्षण के दौरान  कई  अनियमितताएं पाई गई। पेस्ट कंट्रोल रिपोर्ट नहीं पायी गयी, कार्यरत फ़ूड हैण्डलसर्श के मेडिकल रिपोर्ट नहीं पायी गयी,इस उक्त विक्रेता को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम ---2006 की धारा 32 के तहत इंम्पप्रुमेंट नोटिस जारी किया जाएगा मुख्य  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर लाल बामणिया ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा। एवं मिलावटियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जावेगी। नमूना मिसब्रांड पाये जाने पर 3 लाख रुपये तक, सब स्टैण्डर्ड पाये जाने पर 5 लाख, .रुपये तक जुर्माने एवं अनसेफ पाये जाने पर 6 माह से लेकर आजीवन कारावास एवं 1 लाख से लेकर 10 लाख रुपये तक जुर्माने का  प्रावधान है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई