महावीर भवन में आचार्य ज्ञानचंद्र महाराज की निश्रा में णमोत्थुणं मास्टर डिग्री अनुष्ठान का शुभारंभ - पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया आज लेंगे आचार्य से आशीर्वाद

 महावीर भवन में आचार्य ज्ञानचंद्र महाराज की निश्रा में णमोत्थुणं मास्टर डिग्री अनुष्ठान का शुभारंभ

- पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया आज लेंगे आचार्य से आशीर्वाद


उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। शहर के सुभाष नगर स्थित महावीर भवन में युगद्रष्टा प्रकांड विद्वान आचार्य प्रवर ज्ञानचंद्र महाराज की निश्रा में सोमवार को तीन दिवसीय णमोत्थुणं मास्टर डिग्री पर अनुष्ठान का शुभारंभ हुआ। सुभाष नगर जैन सोसाइटी के अध्यक्ष राकेश नंदावत ने बताया कि महावीर भवन में आचार्य ज्ञानचन्द्र महाराज की निश्रा में णमोत्थुणं मास्टर डिग्री का आयोजन 13 से 15 अक्टूबर तक आयोजित हो रहा है। प्रतिदिन प्रातः: 8 बजे से 9 तक णमोत्थुणं मास्टर डिग्री पर विशेष कार्यशाला तथा 9.05 बजे से प्रवचन महावीर भवन सुभाष नगर में आयोजित हुए।

महामंत्री मनीष नागौरी ने बताया कि णमोत्थुणं मास्टर डिग्री का पहले दिन सैकड़ों श्रावक-श्राविकाओं ने भाग लिया। सभी के प्राणों में अरिहंतों की प्रतिष्ठा करने के लिए आचार्य प्रवर ने सभी को अलग-अलग पाठ सुनाया। पाठ के पश्चात प्रवचन हुआ। संतरत्न पावन मुनि का दीक्षा दिवस होने से संक्षिप्त में पावन मुनि जी महाराज सा ने विचार रखें । गुरुदेव की कृपा हुई तो साधु जीवन मिल गया, बस यही आशीर्वाद चाहते हैं कि साधु जीवन को पालन करते हुए जीवन सफल करूं। साध्वी रत्ना अस्मिता श्रीजी महाराज ने दीक्षा दिवस पर मंगल गीत सुनाया । अंत में आचार्य प्रवर का मार्मिक उद्बोधन हुआ।  इससे पहले शताधिक व्यक्तियों की णमोत्थुणं मास्टर डिग्री का कार्य संपन्न हुआ।  सभी में भारी उत्साह पाया गया। पावन मुनि महाराज के दीक्षा तिथि पर वैभव, अदिति जैन की ओर से साहित्य की प्रभावना दी गई। शिविर के बच्चों को बैग दिए जाएंगे और तेले करने वालों को डायरी का संवितरण होगा। राकेश नंदावत ने सभी परिवार के लोगों का संघ की ओर से स्वागत किया।

इस अवसर पर जैनाचार्य ज्ञानचंद्र महाराज ने णमोत्थुणं मास्टर डिग्री के प्रथम दिवस पर कहां कि पत्थर जब तक छैनी की चोट नहीं सह लेता, तब तक देव मूर्ति के रूप में प्रतिष्ठित नहीं हो सकता । फूल जब तक यंत्र में पीले नहीं जाते तब तक इत्र नहीं बन पाता । गन्ने का भी यही हाल है। संसार की स्थिति ही ऐसी है कि हर किसी को कष्ट पाकर बड़ा बनने का रास्ता मिलता है । जो भी बड़ा बनता है, आगे बढ़ता है वो कष्टों से होकर गुजरता है। जो कष्टों को सह लेता है वह चमक जाता है । जिस प्रकार की सोना, अग्नि में तप कर चमकता है। संघर्ष के सामने घुटने नहीं टेकने वाला निखर जाता है जो घबरा गया, वो हार जाता है। नियम छोटा हो या बड़ा, यह महत्वपूर्ण नहीं है। नियम को बिना किसी छूट के दृढ़ता से पालना महत्वपूर्ण है। मंजिल पाने के लिए नियम के प्रति दृढ़ रहो। नवकार मंत्र की साधना कायोत्सर्ग के साथ संपन्न हो। कायोत्सर्ग,सभी दुखों का अंत करने वाला है । 10 या 5 मिनट प्रतिदिन काउसग्ग करना ही चाहिए। काउसग्ग सभी दुखों का अंत करने वाला है। संकल्प को पक्का रखने से ही सिद्धि मिलती है। संत रत्न पावन मुनि महाराज के जन्मदिवस का प्रसंग है। संयम लेकर अभी तेला किया पारणा करके फिर अ_ाई कर ली। सरल भाव से संयम पालने में लगे हैं।

इस अवसर पर ऋषभ जैन, सुरेखा नन्दावत, वनिता नागोरी, प्रमिला पोरवाल, अनिल बम, मंत्री हेमंत कोठारी,  कोषाध्यक्ष शांतिलाल कदमालिया, संगठन मंत्री गगन तलेसरा, अमित लोढ़ा,  निर्मल भंडारी, महिला मंडल अध्यक्ष आशा सिसोदिया, महामंत्री कुसुम मारू, चातुर्मास सह संयोजिका वनिता नागोरी, चन्द प्रकाश कोठारी बाबू लाल नागौरी,  डूंगर सिंह कोठारी आदि मौजूद रहे।

- पंजाब के राज्यपाल कटारिया आज लेंगे आचार्य से आशीर्वाद

महामंत्री मनीष नागौरी ने बताया कि पंजाब के राज्यपाल एवं चण्डीगढ़ प्रशासक गुलाबचंद कटारिया महावीर भवन सुभाष नगर में मंगलवार 14 अक्टूबर को प्रात: 8.30 पर आचार्य ज्ञानचन्द महाराज से आशीर्वाद लेंगे एवं महामांगलिक श्रवण करेंगे। उसके बाद सुभाष नगर सोसाइटी द्वारा पंजाब के राज्यपाल कटारिया का अभिनंदन किया जाएगा ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई