वॉइस ऑफ मीडिया’ के चेतन बंडेवार का राजस्थान दौरा राज्य अधिवेशन के बाद अगले पाँच वर्षों के कार्य की रूपरेखा, पत्रकार अधिकारों से जुड़े ठरावों की समीक्षा राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से मुलाक़ात, महाराष्ट्र के विशेष कार्यक्रम के लिए आमंत्रण स्वीकार
‘वॉइस ऑफ मीडिया’ के चेतन बंडेवार का राजस्थान दौरा
राज्य अधिवेशन के बाद अगले पाँच वर्षों के कार्य की रूपरेखा, पत्रकार अधिकारों से जुड़े ठरावों की समीक्षा
राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से मुलाक़ात, महाराष्ट्र के विशेष कार्यक्रम के लिए आमंत्रण स्वीकार
जयपुर: ‘वॉइस ऑफ मीडिया’ के कोषाध्यक्ष एवं अंतरराष्ट्रीय कोर टीम के निदेशक चेतन बंडेवार ने हाल ही में राजस्थान का निरीक्षण और योजना दौरा किया। यह दौरा जयपुर में हाल ही में सम्पन्न हुए ‘वॉइस ऑफ मीडिया’ के राज्य अधिवेशन के बाद आयोजित किया गया था। इसका उद्देश्य अधिवेशन के बाद किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा करना, शासन स्तर पर आगे की कार्यवाही की योजना बनाना और संगठन की स्थानीय एवं प्रादेशिक स्तर पर मजबूती बढ़ाना था।
दो दिवसीय इस अधिवेशन में ‘वॉइस ऑफ मीडिया’ के संस्थापक एवं अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप काळे ने आगामी पाँच वर्षों के लिए राजस्थान में संगठन की कार्ययोजना प्रस्तुत की थी। अधिवेशन में पत्रकार सुरक्षा कानून, पेंशन योजना, स्वास्थ्य बीमा, पत्रकार कल्याणकारी मंडल और ग्रामीण एवं स्वतंत्र पत्रकारों को सरकारी मान्यता जैसी अनेक महत्वपूर्ण माँगें सरकार के समक्ष आधिकारिक ठराव के माध्यम से रखी गईं। चेतन बंडेवार ने इन ठरावों की समीक्षा कर उनके क्रियान्वयन के लिए अगले चरण की योजना तैयार की।
दौरे के दौरान चेतन बंडेवार ने जयपुर में राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से मुलाक़ात की। इस मुलाक़ात में उन्होंने महाराष्ट्र में होने वाले पत्रकार राज्य प्रशिक्षण कार्यक्रम और ‘वॉइस ऑफ मीडिया’ की विशेष पहल का विवरण प्रस्तुत किया और राज्यपाल को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। राज्यपाल बागडे ने यह आमंत्रण सहर्ष स्वीकार किया।
इस अवसर पर ‘वॉइस ऑफ मीडिया’ राजस्थान के राज्य अध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने राज्य में होने वाले आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। इसमें पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण योजनाओं के लिए शासन स्तर पर बैठकों का आयोजन, जिला स्तरीय पत्रकार अधिवेशन एवं प्रशिक्षण कार्यशालाएँ, पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य शिविर एवं हेल्थ कार्ड वितरण, नवमाध्यम पत्रकार पंजीकरण अभियान और पत्रकार सुरक्षा कानून के समर्थन में जनआंदोलन की तैयारी शामिल है।
‘वॉइस ऑफ मीडिया’ का कार्य केवल पत्रकारों के अधिकारों के लिए संघर्ष तक सीमित नहीं है, बल्कि पत्रकार एकता को सशक्त कर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को मज़बूत बनाना भी इसका उद्देश्य है। इसी लक्ष्य के तहत इस दौरे में राजस्थान के सभी ज़िलों में संगठन का विस्तार और पत्रकार कल्याण कार्यक्रम चलाने के संकल्प को पुनः दृढ़ किया गया।
फ़ोटो कैप्शन: जयपुर में ‘वॉइस ऑफ मीडिया’ के कोषाध्यक्ष एवं अंतरराष्ट्रीय कोर टीम के निदेशक चेतन बंडेवार ने राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से मुलाक़ात कर उन्हें ‘वॉइस ऑफ मीडिया’ का मुखपत्र भेंट किया और महाराष्ट्र में होने वाले पत्रकार राज्य प्रशिक्षण व विशेष कार्यक्रम के लिए आमंत्रण दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें