चारदीवारी क्षेत्र में निगम की मिली भगत से हेरिटेज पर कोट की विरासत को मिटाने में लगी निगम


 जयपुर नगर निगम हेरिटेज आदर्श नगर जोन उपयुक्त युगांतर शर्मा  के द्वारा 8 8 2025 को जो कार्रवाई की गई है सिर्फ दिखावे की नाम मात्र है जिसका जीता जागता सबूत भवन संख्या D 107  108 गोवर्धन पुरी गलता रोड पर सरकारी संपत्ति पर निर्माण होना बताकर किया सीज और वही  सीज भवन के पास बना अवैध निर्माण भवन संख्या 123 124 व 128 पांच मंजिलाना अवैध निर्माण  यह सरकारी संपत्ति पर बना नहीं था जोन उपयुक्त बताएं इन अवैध निर्माणों पर मेहरबानी का क्या कारण निगम के रिकॉर्ड में इन दोनों की भी तो शिकायत दर्ज थी आयुक्त महोदय से लेकर महापौर महोदय सतर्कता उपयुक्त वह जोन उपयुक्त सभी जगह शिकायत दर्ज होने के बावजूद इस अवैध व्यावसायिक निर्माण क्यों राहत दि गई जोन उपयुक्त युगांतर शर्मा का दूसरा जीता जागता सबूत मोहनबाड़ी गलता रोड पर अवैध रूप से नौ दुकानों का  निर्माण यह भी उन्हें नहीं दिखा जोन उपयुक्त युगांतर शर्मा का तीसरा जीता जागता सबूत भवन संख्या 45 31 आदर्श ज्ञान पब्लिक स्कूल के पास सूरज पोल बाजार आवासीय भवन को तोड़कर व्यावसायिक निर्माण बनाया जा रहा है वह भी जोन उपायुक्त को नहीं दिखा श्रीमान इन पर मेहरबानी  का क्या कारण


यह जोन उपायुक्त  बतायेमोहनबाड़ी के पास गलता रोड पर अवैध निर्माण दुकानों का नौ दुकान बना दी गई बिना किसी परमिशन के निगम की मिली भगत से आदर्श नगर जोन जॉन उपयुक्त युगांतर शर्मा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार