वृक्षम अमृतम ने शिव शंकर गौशाला में परिंडे वितरण व गमले भेंट

 वृक्षम अमृतम ने शिव शंकर गौशाला में परिंडे वितरण व गमले भेंट 



सुनील कुमार मिश्रा दैनिक शुभ भास्कर राजस्थान उदयपुर वृक्षम अमृतम सेवा संस्थान उदयपुर द्वारा  शिव शंकर गौशाला में  पक्षियों के पानी पिने व अनाज डालने के लिए परिंडे वितरण किए। संस्थान सचिव यशवंत त्रिवेदी ने बताया कि गौशाला में पक्षियों के लिए 25 दाने डालने वाले और 26 जल वाले परिंडे वितरित किए । छः बड़े गमले  गौशाला सचिव शालिनी राजावत को भेंट किए गए। गमलों में फुलों वाले पौधे लगाने से गौशाला में गौभक्त को आकर्षित करेंगे। गौशाला में परिंडे लगने से पक्षियों की चहलपहल बढ़ेगी और पक्षियों चहचहाहट से गौशाला में आने वाले गौ भक्तो को सकारात्मक उर्जा मिलेगी। वृक्षम अमृतम सेवा संस्थान के अध्यक्ष गोपेश शर्मा ने वृक्षों के महत्व और विशेषताओं पर प्रेरक उद्बोधन देते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जन्मदिन पर एक पौधा लगाकर उसे बड़ा करने हेतु सभी को संकल्प लेना चाहिए। उपाध्यक्ष अनिल पारीक और कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र सिंह भाटी और महेश उपाध्याय ने पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करने हेतु प्रेरित किया । इस अवसर पर वैदिक पुरोहित भूपेंद्र शर्मा, योगाचार्य प्रीतम सिंह चुंडावत, देवाराम राजपुरोहित, गणेश लाल डांगी, देवेंद्र कुमार आर्य, चंद्रकला आर्य ने  पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार व्यक्त किए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*