तीन दिवसीय प्लेन एयर वाटर कलर आर्ट केम्प का शुभारंभ, देशभर से आए कलाकारों ने उदयपुर की झीलों और हवेलियों को पेपर पर उकेरा

 तीन दिवसीय प्लेन एयर वाटर कलर आर्ट केम्प का शुभारंभ, देशभर से आए कलाकारों ने उदयपुर की झीलों और हवेलियों को पेपर पर उकेरा



उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 10 जनवरी। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर की ओर से तीन दिवसीय प्लेन एयर वाटर कलर आर्ट केम्प - सिटी ऑफ लेक्स बुधवार से शुभारंभ हुआ। आर्ट केम्प में वाटर कलर के विख्यात आर्टिस्ट पुणे के मिलिंद मलिक सहित देशभर के 17 वाटर कलर आर्टिस्ट केम्प में भाग लें रहे है। आर्ट कैम्प के पहले दिन देश भर से आए वाटर कलर आर्टिस्ट ने बागोर की हवेली, हनुमान घाट से शहर की विभिन्न मोन्यूमेंट्स को पेपर पर उकेरा। उदयपुर शहर के कला प्रेमी भी आर्टिस्ट से वाटर कलर के गुर सीखने और उनके काम को देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर की निदेशक किरण सोनी गुप्ता ने बताया कि दूसरे दिन सहस्रबाहु मंदिर नागदा, सहेलियो की बाड़ी एवं तीसरे दिन शिल्पग्राम में कलाकार अपनी कलाकृतियां बनाएंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई