अवैध अतिक्रमण पर चला नगर पंचायत प्रशासन का बुलडोजर

 अवैध अतिक्रमण पर चला नगर पंचायत प्रशासन का बुलडोजर


सुभाष तिवारी लखनऊ


पट्टी।अतिक्रमण के खिलाफ नगर पंचायत प्रशासन कोहंडौर की तरफ से  सार्वजनिक जमीन पर बुधवार को बुलडोजर चलना शुरू हुआ तो अतिक्रमण करने वालों में खलबली मच गई। इस दौरान नगर पंचायत कार्यालय के सामने सरकारी तालाब की जमीन पर बने अवैध भवन पर नगर पंचायत प्रशासन के अधिशासी अधिकारी स्वतंत्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में बुलडोजर चलवा कर बिल्डिंग को ध्वस्त कराते हुए सरकारी तालाब की जमीन खाली करायी गई। इसी के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत प्रयागराज अयोध्या हाइवे पर दोनों तरफ मकानों व दुकानों के अतिक्रमण वाले हिस्से को व डिवाइडर पर लगे होर्डिंग, बोर्ड आदि को ध्वस्त कराया गया।

अधिशासी अधिकारी कोहंडौर स्वतंत्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिन दुकानदारों ने निर्देश के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया था उनके खिलाफ़ यह करवाही पूरे दिन चलाया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार