सीकर जिले से श्रीलंका के लिए राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में भाग लेने के लिए सुमन चौधरी,सरोज लोयल ,प्रेम पावरिया रवाना

 सीकर जिले से श्रीलंका के लिए राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में भाग लेने के लिए 

सुमन चौधरी,सरोज लोयल ,प्रेम पावरिया रवाना 



दिनांक 20 से 26 फरवरी 2024 त्रिंकोमाली श्रीलंका में आयोजित होने वाली10वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी में भारत व सीकर जिले का प्रतिनिधि करने के लिए राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला सीकर की ओर से स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा,की सुमन चौधरी प्रभारी शाही जिला कमिश्नर गाइड एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पंचायत समिति पिपराली, सरोज लोयल गाइड कैप्टन एवं व्याख्याता डाइट सीकर, प्रेम पावरिया गाइड कैप्टन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय दौलतपुरा जा रही हैं जिनका आज राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बड़ा तालाब सीकर पर हेमराज परीडवाल अतिरिक्त जिला कलेक्टर सिटी सीकर, जय कौशिक उपखंड अधिकारी सीकर, रामचंद्र पिलानिया पूर्व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, रामचंद्र सिंह बगड़िया अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा सीकर , सुनीता पांडे प्राचार्य राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय सीकर, सीमा चौधरी उप जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा शारीरिक शिक्षा सीकर, सीताराम खारिया मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पंचायत समिति धोद, रामनारायण सिंह अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पिपराली के आतिथ्य में अभिनंदन एवं विदाई समारोह रखा गया , इस अवसर पर बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर, प्रियंका कुमारी सीओ गाइड सीकर, रवि जोशी आर पी पिपराली, भगत सिंह आर पी पिपराली, अरुण कुमार महला , किशन लाल सियाग सचिव स्थानीय सॉन्ग शिवसिंहपुरा एलिताब धोबी सहायक सचिव स्थानीय संघ शिवसिंहपुरा ओम प्रकाश स्काउट मास्टर अंबेडकर छात्रावास राधाकिशनपुरा संतोष नेहरा शारीरिक शिक्षक राधा कृष्ण मारू विद्यालय सीकर, इशांत लोयल,लखन रोवर स्काउट मरुधर ओपन रोवर कू सीकर ,रोनित जोगानी सीनियर स्काउट एवं अंबेडकर छात्रावास के स्काउट मौजूद रहे ।

इस अवसर पर तीनों संभागियों माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ ,बुके भेंटकर , मिठाई खिलाकर सभी अतिथियों ने अभिनंदन किया एवं विदाई दी इस अवसर पर श्रीलंका में सफलतापूर्वक भाग लेने हेतु शुभकामनाएं दी व उत्साह वर्धन किया अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने हेतु बधाई दी। सीकर से जयपुर और जयपुर से श्रीलंका 

हवाई यात्रा करते हुए पहुंचेंगे । वहां पर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे और भारत की संस्कृति के बारे में प्रदर्शन करेंगे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला