मेवाड़ के सितारे अवॉर्ड शो कल मेवाड़ वागड़ के सबसे बड़े शो में कई नामचीन हस्तियां होगी शामिल, विभिन्न क्षेत्रों के ख्यातनाम 51 लोगों को किया जाएगा सम्मानित
मेवाड़ के सितारे अवॉर्ड शो कल
मेवाड़ वागड़ के सबसे बड़े शो में कई नामचीन हस्तियां होगी शामिल, विभिन्न क्षेत्रों के ख्यातनाम 51 लोगों को किया जाएगा सम्मानित
उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। आरके मीडिया एंटरटेनमेंट कंपनी एवं विवा कंपोजिट पैनल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मेवाड़ की मिट्टी में प्रतिभाओं को सम्मान देने हेतु 11 अक्टूबर को मेवाड़ के सितारे अवार्ड शो का बलीचा स्थित होटल पंडोरा ग्रैंड में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिसमें उदयपुर एवं वागड़ क्षेत्र की 51 प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा।
आयोजक रोहित कोठारी ने बताया इस अवॉर्ड शो में कई नामचीन हस्तियां शामिल होगी। समारोह मुख्य अतिथि सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन विभाग राजस्थान सरकार के मंत्री गौतम दक, निवृत्ति कुमारी मेवाड़ उदयपुर, विशिष्ट अतिथि के रूप में मंत्रराज पालीवाल वाइस चेयरमैन मिराज ग्रुप एवं यूथ आइकॉन, मेजर ध्यानचंद के पुत्र अशोक कुमार ध्यानचंद (अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित, भारत के पूर्व हॉकी खिलाड़ी), विशिष्ट अतिथि ताराचंद जैन शहर विधायक उदयपुर, फूल सिंह मीणा ग्रामीण विधायक उदयपुर, नमित मेहता कलेक्टर उदयपुर एवं कई बड़े इनफ्लुएंसर एक्टर बिजनेसमैन इस अवॉर्ड शो में शामिल होंगे। इस अवॉर्ड शो में पूरे मेवाड़ एवं वागड़ से 51 लोगों को नॉमिनेशंस के माध्यम से सेलेक्ट किया। मेवाड़ में यह पहला शो होगा। इस अवॉर्ड शो को लेकर युवाओं में एवं वरिष्ठ लोगों में काफी उत्साह है।
आयोजकों के अनुसार, इस अवॉर्ड शो में मेवाड़ ही नहीं बल्कि देशभर की नामचीन हस्तियां भी शिरकत करेंगी। इससे प्रतिभाओं को न सिर्फ सम्मान बल्कि बड़ा मंच भी मिलेगा।
उन्होंने बताया कि मेवाड़ और वागड़ के जिन 51 लोगों को सम्मानित किया जा रहा है उन्हें अलग-अलग कैटिगरीज के आधार पर सेलेक्ट किया गया हैं। यह सभी 51 लोग अपने-अपने क्षेत्र के नामचीन हैं। इन्हें अपने कार्य क्षेत्र में तो महारत हासिल की है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह समाज के और लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत भी हैं। इन्हें सलेक्ट करने से पहले उनकी पूरी प्रोफाइल देखी गई है इंस्टाग्राम फेसबुक सोशल मीडिया पूरा चेक करने के बाद जूरी मेंबर्स ने इन्हें सेलेक्ट किया है। सभी 51 सम्मानित लोगों में 12 महिलाएं भी शामिल है। हर क्षेत्र से दो-तीन लोगों को इसमें शामिल किया गया है। मेवाड़ का हमारा यह पहला शो है।
उन्होंने कहा कि यह तो अभी शुरुआत है शीघ्र ही हम इसका दूसरा सीजन भी लेकर आएंगे जिसमें और भी कैटिगरीज में अपने-अपने क्षेत्र की नामचीन हस्तियों को शामिल किया जाएगा।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें