स्वच्छ आहार दिवस मनाया*
*स्वच्छ आहार दिवस मनाया*
उदयपुर। सिटी रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता पखवाड़े के तहत स्वच्छ आहार दिवस मनाया गया जिसके अंतर्गत कैटरिंग स्टॉल्स का निरीक्षण किया,और रेलवे अप्रूव्ड खाद्य सामग्री ही रखने हेतु एवं वेंडर्स को यात्रियों को स्वच्छ फूड परोसने और स्वयं की स्वच्छता बेहतर रखने हेतु निर्देशित किया ,इस दौरान स्टॉल्स पर वेंडर्स के मेडिकल,FSSAI प्रमाण पत्र ,एवं अन्य कागजातों की जांच की गई और स्टॉल से अजमेर लेब में जांच हेतु फूड सैंपल कलेक्ट किया ।
इसी प्रकार स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत आज मावली जं. स्टेशन पर स्वच्छ आहार दिवस के अवसर पर समस्त ट्रॉली एवम रिफ्रेशमेंट स्टॉल को चेक किया गया, क्लीन लीनेस एवं हाइजीन पर फोकस कर वेंडर्स को आवश्यक निर्देश दिए गए, मेडिकल चेकअप सर्टिफिकेट का अवलोकन किया गया, सूखा कचरा - गीला कचरा को अलग अलग करने के फायदे बताये गए. यात्रियों को क्लीन & hygienic food served करना सुनिश्चित किया गया इस दौरान सियाराम मीणा स्टेशन अधीक्षक, विकास मीणा सीसीआई एवं सुशील कुमार टेलर सी एच आई मावली उपस्थित रहेl

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें