सुविवि- मनोविज्ञान विभाग में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित

 सुविवि- मनोविज्ञान विभाग में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित



उदयपुर। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर के मनोविज्ञान विभाग द्वारा आर्ट्स कॉलेज अधिष्ठाता प्रो. मदन सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। विभाग की सहायक आचार्य एवं साइकोलॉजी स्टडी क्लब कॉर्डिनेटर डॉ. वर्षा शर्मा ने बताया कि क्लब की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सत्र, आशुभाषण, पोस्टर तथा कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ. तरुण शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और विद्यार्थियों में मानसिक रोगों की समझ को विकसित करना था।


कार्यक्रम की शुरुआत पहले दिन पार्किंसन रोग के प्रति जागरूकता सत्र से हुई। इस सत्र में विद्यार्थियों को इस रोग के लक्षणों, कारणों तथा उपचार से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई।


दूसरे दिन आशुभाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न विषयों पर अपने विचार आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत किए।


तीसरे दिन “मानसिक स्वास्थ्य का महत्व” विषय पर पोस्टर मेकिंग और कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विद्यार्थियों ने अपनी सृजनात्मकता से मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक संदेश दिए। विभाग के स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओ में सक्रिय भागीदारी की। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अधिष्ठाता प्रोफेसर राठौड़ द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभाग की डॉ. रश्मि सिंह, डॉ हेमा मेहर, डॉ रमेश बागड़ी, डॉ. कोलिका मजूमदार एवं हनुमंत देवड़ा उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई