प्रमोद वर्मा को मेवाड़ लोकरत्न सम्मान ''

 प्रमोद वर्मा को मेवाड़ लोकरत्न सम्मान ''



उदयपुर । वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता - प्रमोद वर्मा को राष्ट्रीय लोक अधिकार मंच की ओर से ''मेवाड़ लोक रत्न'' सम्मान से सम्मानित किया गया , उन्हें सामाजिक कार्य परिवार परामर्श कार्य, जन सेवा कार्य पारिवारिक मूल्यों के संरक्षण में विशेष योगदान के लिये यह वरिष्ठ सम्मान दिया गया है 

 वर्मा अनेक जन समाज धर्म सेवी संगठनों संस्थाओं के समर्पित कार्यकर्ता होने के साथ स्वतंत्रता सेनानी मास्टर किशनलाल वर्मा सेवा ट्रस्ट के संस्थापक, श्रीमेवाड़ सगसजी लोकसेवा संस्थान के मुख्य समन्वयक है।

इस अवसर पर फैडरेशन ऑफ एनजीओ राजस्थान प्रदेश महासचिव कुंवर विजयसिंह कच्छवाहा, श्री मातृ कृपा सेवा ट्रस्ट रामनाथ सिंह चौहान, मेवाड़ शक्ति कल्याण ट्रस्ट बसंती वैष्णव, मेवाड़ विकास मंच डॉ. करण सिंह मोगरा सहित अनेक वरिष्ठ जन समाज सेवी उपस्थित थे। 

यह जानकारी स्वतंत्रता सेनानी मास्टर किशनलाल वर्मा सेवा ट्रस्ट संरक्षक कुंवर विजयसिंह कच्छवाहा ने दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई