जैन युवा मित्र संस्थान उदयपुर द्वारा श्री नवकार महामंत्र का महामंगलकारी अखंड 24 घंटे 365 दिन/रात का जाप निरंतर गतिमान

 जैन युवा मित्र संस्थान उदयपुर द्वारा श्री नवकार महामंत्र का महामंगलकारी अखंड 24 घंटे 365 दिन/रात का जाप निरंतर गतिमान 




राकेश जैन/ दैनिक शुभ भास्कर/ राजस्थान /उदयपुर/

सकल जैन समाज के विश्व मे  पहली बार विश्व व मन की शांति के लिए साधना व आराधना के साथ  वर्ष भर 29.09.25 से 29.09.26 तक चलने वाले अखंड 24 घंटे का जाप का शुभारंभ 29.09.25 को श्री जीरावला पार्शनाथ मन्दिर में पन्यास प्रवर परम पूज्य निरागरत्न विजय जी मा. सा. की पावन निश्रा में मंत्रो के उच्चरणो के साथ पांच कलश की स्थापना करके सम्पन्न हुआ I पांचो कलश महामंत्र के पाँच पदों को दर्शित करते है I परम पूज्य मा सा ने नवकार मंत्र की महिमा बताते हुए विश्व का सबसे उत्तम मंत्र बताया I इस मंत्र के द्वारा  अरिहंत  भी बना जा सकता है I इससे घर घर मे शांति, सकारात्मक वातावरण बनेगा I उदयपुर शहर विधायक श्री ताराचंद जैन ने मंत्र के इस अखंड जाप के लिए जैन युवा मित्र संस्थान को धन्यवाद दिया व जैन धर्म को सबसे उत्तम धर्म बताया I श्री मति रजनी डांगी- पूर्व महापोर की अध्यक्षता में शुभारंभ का कार्यक्रम किया व अपने जीवन मे  नवकार मंत्र से हुए लाभ के बारे मे बताया I  मुख्य अतिथि सीए डा. महावीर चपलोत, श्री गोपाल जी मुनोत्, श्री नितुल् जी चंडालिया ने भी अपनें विचार रखे I कार्यक्रम आयोजन जैन युवा संस्थान उदयपुर के द्वारा किया गया I संस्थान के मुख्य संरक्षक श्री संजय भंडारी ने बताया कि इस श्री नवकार महामंत्र  महामंगलकारी जाप से घर घर सकारात्मक ऊर्जा होगी I भंडारी जी ने नवकार मंत्र के 68 अक्षरों का महत्व बताया I अध्यक्ष पवन कुमार मेहता ने सभी से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक अपने नाम  लिखाकर इस पुनीत कार्य में सहयोग करें I  संस्थान के कोषाध्यक्ष जीवन सिंह  सराफ एवं सलाहकार पीसी कोठारी जी व सभी सदस्यों ने 365 दिन पूरे करने का लक्ष्य लिया है I

 अखंड जाप को सुचारु रूप से चलाने के लिए उदयपुर को 12 क्षेत्रों में विभाजन करके, एक एक महीने के जाप हर क्षेत्र में किया जायेगा I सबसे पहले *अक्टूबर 2025 के 30 दिन* के जाप *हिरण मंगरी सेक्टर -4* मे होंगे I पहला जाप अध्यक्ष पवन मेहता और 02.10.25का सलाहकार पी सी जैन, 03.10.25का कोषाअध्यक्ष जीवन सिंह सराफ के यहाँ हुए  *नवंबर महा के जाप भुवाणा* मे कराये जायेंगे I

अभी तक 5 जाप हुए जिसमें 491 भाग्यशाली श्रावक, श्रविका ने  भाग लिया  इस प्रकार 5 जाप के माध्यम से 8 लाख 48 हजार 448 बार नवकार के 9 पदों का जाप हुआ I

पूरे वर्ष मंगलकारी, सुख शांति दायक जाप हर्षो उल्लास से चलता रहेगा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई