कक्ष का विधिवत उद्घाटन
आज मेरे पूर्व विद्यालय रा बा उ मा वि , पचलंगी में मेरे द्वारा प्रेरित करने पर विद्यालय की सेवानिवृत व्याख्याता श्रीमती नीता शर्मा के द्वारा कक्षा कक्ष के निर्माण कार्य हेतु जो सहयोग राशि दी थी उसका सदुपयोग करते हुए मेरे कार्यकाल में ही यह कक्ष बनकर तैयार हो गया था। आज श्रीमती नीता शर्मा के विद्यालय परिसर में पधारने पर मेरी व वर्तमान प्रधानाचार्या श्रीमती उषा बुढ़ानिया के आतिथ्य में इस कक्ष का विधिवत उद्घाटन
श्रीमती नीता शर्मा के द्वारा करवाकर उक्त कक्ष को विद्यालय को समर्पित किया गया जिसके लिए मैं श्रीमती नीता शर्मा व श्रीमती उषा बुढ़ानिया की आभारी हूं। इस अवसर पर श्रीमती बुढ़ानिया के द्वारा मुझे साफा व माला पहनाकर मेरा सम्मान किया गया उसके लिए मैं श्रीमती बुढ़ानिया की आभारी हूं। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ व छात्राएं उपस्थित रहीं।🌷🌷🪴🪴🌷🌷🪷🪷🙏🙏

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें