गाड़ी मांग कर ले जाने की बात पर दो युवकों में चाकूबाजी एक की हालत गंभीर, जयपुर रैफर कस्बे के मुख्य चौराहे की घटना

गाड़ी मांग कर ले जाने की बात पर दो युवकों में चाकूबाजी

एक की हालत गंभीर, जयपुर रैफर

कस्बे के मुख्य चौराहे की घटना






कस्बे के मुख्य चौराहे पर शनिवार दोपहर गाड़़ी मांग कर ले जाने की बात पर दो युवकों में चाकूबाजी हो गई। जिनमें से गंभीर होने पर एक युवक को जयपुर रैफर किया गया है। बीडीएम पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुखराम पुत्र पतराम गुर्जर निवासी दलपतपुरा, पाटन (नीमकाथाना) ने बताया कि मैने अपने रोजगार के लिए टैक्सी गाड़ी ले रखी है। जिसे ग्राम कुहाड़ा कल्याणपुरा निवासी कालू गुर्जर कई बार बाहर लेकर जाता है। शनिवार को उसने गाड़ी मांगी तो परिवादी सुखराम ने मना कर दिया इस पर कालू उससे झगड़ा करने लगा। जिसकी सूचना सुखराम ने अपने भाई संजय को दी। इतनी की देर में मौके पर पहुंचे संजय से भी कालू उलझ पड़ा। घटना के दौरान आरोपित कालू गुर्जर ने संजय पर चाकू के द्वारा हाथ, पैर व उंगली पर वार किया। वहीं संजय ने भी कालू के पैर, जांघ व छाती पर चाकू से वार किया। घटना में दोनों घायलों को राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहाँ से हालत गंभीर होने पर कालू गुर्जर को जयपुर रैफर कर दिया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला