शाम -ए- गजल 14 दिसंबर को सरदारपुरा कुंभा भवन में
शाम -ए- गजल 14 दिसंबर को सरदारपुरा कुंभा भवन में
विवेक अग्रवाल
उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 11 दिसंबर। उदयपुर सरदारपुरा स्थित कुंभा भवन में 14 दिसंबर को शाम 6:30 पर शाम -ए- गजल कार्यक्रम का आयोजन गजल अकादमी उदयपुर की ओर से किया जाएगा। अकादमी सचिव देवेंद्र सिंह हिरण ने बताया कि इस समारोह में प्रख्यात शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के शिष्य इंदौर के पंडित गौतम काले गजल की प्रस्तुति देंगे। इनके साथ तबले पर सहयोगी कलाकार के रूप में अजय राठौड़ और कीबोर्ड पर विकास कुमार संगत करेंगे। इस कार्यक्रम में अकादमी अध्यक्ष डॉक्टर जितेंद्र के तायलियां मौजूद रहेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें