इनरव्हील क्लब 100 वें स्थापना दिवस पर सामग्री भेंट
इनरव्हील क्लब 100 वें स्थापना दिवस पर सामग्री भेंट
विवेक अग्रवाल
उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 11 जनवरी।। इनरव्हील क्लब ऑफ उदयपुर दिवास ने इनरव्हील क्लब अन्तर्राष्ट्रीय कें 100 वें स्थापना दिवस पर गुरुवार को हंसराज चिल्ड्रन होम में 50 बच्चों को जरूरतमद सामग्री प्रदान की गई।
क्लब अध्यक्ष नयना जैन ने बताया कि इनरव्हील क्लब का 100 वां जन्म दिन हंसराज चिल्ड्रन होम देवाली में मनाया। इस अवसर पर क्लब के द्वारा जरूरतमंद बच्चों को ऊनी कपड़े( पेंट एवम शर्ट), तिल्ली के लड्डू, रेवड़ी,चॉकलेट,केले आदि सामग्री वितरित की।
इन बच्चों ने सर्वप्रथम इस वंदना की। गायत्री मंत्र, णमोकार मंत्र ,एवं भजन आदि द्वारा अपनी प्रस्तुति दी। इन बच्चों के साथ इनरव्हील क्लब की सदस्यों ने सितोलिया खेला एवं बच्चों का बहुत मनोरंजन किया
इस अवसर पर दिवास कि फाउंडर प्रेसिडेंट रेखा भाणावत, अध्यक्ष नयना जैन, ममता रांका, आशा श्रीमाली, सुलेखा मोगरा, रानू भाणावत , ललिता बापना आदि मौजूद थी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें