बी एन विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह फरवरी में और 101 वर्ष की यादों का बीएन म्यूजियम बनेगा

 बी एन विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह फरवरी में और 101 वर्ष की यादों का बीएन म्यूजियम बनेगा 


विवेक अग्रवाल

उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 11 जनवरी। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद् की बैठक विश्वविद्यालय के सेमिनार हाॅल में विश्वविद्यालय के चैयरपर्सन कर्नल प्रो शिवसिंह सारंगदेवोत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। विश्वविद्यालय के अकादमिक विषयों के साथ अकादमिक उन्नयन के लिए विभिन्न कार्ययोजनाओं पर चर्चा की गई। इसके साथ फरवरी के द्वितीय सप्ताह में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह के संबंध में विचार-विमर्श हुआ। भूपाल नोबल्स संस्थान की समृद्ध विरासत के 101 वर्षों की यादों को संजोने के लिए एक विशाल म्यूजियम की स्थापना की जाएगी। संस्थान में संविधान पार्क और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस एवं इनक्यूबेशन सेंटर की भी स्थापना की जाएगी। उन्होंने कहा कि अकादमिक उन्नयन के लिए शोध, सेमिनार, कार्यशालाओं के आयोजन किया जाना चाहिए। प्रोफेसर सारंगदेवोत ने कहा कि शीघ्र नेक रैंकिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। शीघ्र विश्वविद्यालय में एल्युमनि सेल की स्थापना और फार्मेसी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोटेक्नोलॉजी, लॉ, कृषि विषयों में कंसलटिंग सुविधा प्रदान की जाएगी और एक सेंट्रल रिसर्च एंड डेवलपमेंट लैबोरेट्री की स्थापना की जाएगी। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए और शोध की गुणवत्ता को सुधार के लिए एकेडमिक काउंसिल मीटिंग में कई कार्यक्रम घोषित किए गए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रेसिडेन्ट डाॅ महेन्द्र सिंह राठौड़, कुलसचिव मोहब्बत सिंह राठौड़, वित्त नियंत्रक शक्ति सिंह कारोही, आमंत्रित सदस्य के रूप् में विद्या प्रचारिणी सभा के संयुक्त सचिव राजेन्द्र सिंह ताणा, कार्यकारिणी सदस्य डाॅ युवराज सिंह राठौड़ सहित विभिन्न संकायों के अधिष्ठाता एवं विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला