एसएनकेपी कॉलेज में किया गया SDG पर कार्य*

 *एसएनकेपी कॉलेज में किया गया SDG पर कार्य*


 SDGs 13 जलवायु पर कारवाई

 SDGs 06 स्वच्छ जल और स्वच्छता

 स्थानीय संघ - नीमकाथाना के तत्वाधान में रोवर पीयूष टेलर, लक्की सैनी और अजय वर्मा रेंजर प्रियांशी शेखावत ने एसएनकेपी कॉलेज के छात्रों को जलवायु पर कार्रवाई एवं स्वच्छ जल और स्वच्छता के कार्यक्रम आयोजित कराया जैसे पोस्टर प्रतियोगिता, नारा लेखन, और शपथ।

इन प्रतियोगिता में जो छात्र पहला, दूसरा,तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को रोवर लीडर हेमेंद्र सिंह राठौड़ व ईश्वर चंद बलाई द्वारा पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाया।

प्राचार्य संतोष कुमार वर्मा ने जलवायु संरक्षण ओर जल का उचित प्रयोग करने के लिए विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए सभी छात्रों को उसके महत्व के बारे में बताया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार