विद्या भवन रामगिरी में व्याख्यान माला का आयोजन
विद्या भवन रामगिरी में व्याख्यान माला का आयोजन
उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। विद्या भवन गांधी शिक्षा अध्ययन संस्थान, रामगिरी, उदयपुर में सेवा प्रसार विभाग द्वारा आयोजित व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वाध्याय परिवार के संस्कृति विस्तारक संघ के तत्वाधान में विद्या भवन गांधी शिक्षा अध्ययन संस्थान, रामगिरी में श्रीमद भागवत गीता के विचारों पर आधारित *गीता महोत्सव* व्याख्यान(वाक् पूजन)आयोजित किया। पांडुरंग शास्त्री आठवले प्रेरित यह वैश्विक परिवार पाठशाला के स्थापना के 100 वे वर्ष में प्रवेश कर रहा है I
45 मिनट के इस गीता विचार उत्सव में मुख्य विचार महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी ललित चौबीसा ने रखे ,साथ में विजय पाटिल, पूणे, महाराष्ट्र एवं चेतन पाटिल विद्यार्थी बीएन पब्लिक स्कूल आदि उपस्थित रहे I
स्थानीय महाविद्यालय की प्राचार्य एवं कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. भगवती अहीर ने अथितियों का स्वागत उपरने से किया।साथ ही स्वागत उद्बोधन तथा गीता विचारों को जीवन में लाने की आवश्यकता ,उनका आज के समय में प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला I डॉ.भगवती अहीर ने कहा कि वर्तमान समय में गीता विचारों को अपनाकर जीवन सफल बनाया जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के सेवा प्रसार विभाग के संयोजक डा.कंवराज सुथार ने किया I डा.कंवराज सुथार ने कहा कि गीता विचारों से विद्यार्थियों में लक्ष्य प्राप्ति की ललक व आत्मानुभूति तथा भावनात्मक जोश पैदा होगा।भारतीय ज्ञान परम्परा का भी विकास संभव है।ललित चौबीसा ने युवा जीवन में गीता के विचारो को दैनिक जीवन में अमल में लाने की और प्रेरित किया I विभिन्न महापुरुषों के उदाहरण द्वारा युवाओ में विचारो की महता जागृत की I सहायक वक्ता चेतन ने भी गीता श्लोक की ताकत के आधार पर जीवन की सार्थकता समझाने का प्रयास हुआ।
अंत में सेवा प्रसार विभाग की सह-सयोजिका डॉ. सरिता जैन ने धन्यवाद की रस्म अदा करते हुए गीता के विचारों को जीवन में उतारने के लिए प्रेरणास्पद विचार रखे I

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें