राजपूत महासभा व लेकसिटी प्रेस क्लब के बीच होगा मैत्री मैच

 राजपूत महासभा व लेकसिटी प्रेस क्लब के बीच होगा मैत्री मैच



उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 20 जनवरी।   राजपूत महासभा क्रिकेट प्रीमियर लीग के सेमिफाईनल मैच आज रेलवे ग्राउण्ड पर आयोजित किये गये। रविवार को फाईनल मैच होगा। रविवार को राजपूत महासभा व लेकसिटी प्रेस क्लब के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन होगा।

महासभा संस्थान के अध्यक्ष संतसिंह भाटी ने बताया कि आज का प्रथम मैच एनएसके व सहरिया खेड़ी के बीच हुआ जिसमें एनएसके टीम विजयी रही। दूसरा मैच ब्लैक पेंथर व साई कलेक्शान के बीच हुआ जिसमें ब्लैक पेंथर की टीम विजयी रही। तीसरा मैच नीमचमाता देवाली व श्री राजपूत करणी सेना के बीच हुआ जिसमें श्री राजपूत करणी सेना की टीम ने जीत हासिल की। चौथा मैच बीएनएलए व राजपूताना क्रियेशन के बीच हुआ राजपूताना क्रियेशन की टीम विजयी रही। आज का अंतिम मैच वीएमसीसी व ब्याण मां के बीच हुआ जिसमें ब्याण मां की टीम विजयी रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई