पट्टी तहसील परिसर में अधिवक्ता का हुआ आकस्मिक निधन

 पट्टी तहसील परिसर में अधिवक्ता का हुआ आकस्मिक निधन


सुभाष तिवारी लखनऊ


पट्टी तहसील में कार्यरत अधिवक्ता गिरजा शंकर वर्मा निवासी भैदपुर का आकस्मिक निधन हो गया जिस पर अधिवक्ताओं ने उनके निधन पर गहरा शोक है। 

      पट्टी तहसील क्षेत्र के भैदपुर गांव के रहने वाले गिरिजा शंकर वर्मा 60 वर्ष पट्टी तहसील में अधिवक्ता के रूप में अपनी सेवाएं देते हैं । रोज की तरह वह शुक्रवार को 10:00 बजे तहसील परिसर पहुंचे, कुछ जरूरी कार्य निपटने के बाद वह अपनी कुर्सी पर बैठ गए थोड़ी देर बाद अचानक वह गिर पड़े । यह देखकर अधिवक्ताओं ने उन्हें उठाया और पट्टी नगर स्थित सेठ पन्नालाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । मौत की सूचना पर जहां अधिवक्ताओं में शोक की लहर दौड़ पड़ी हुई वही अधिवक्ताओं में इस बात को लेकर रोष था कि नगर पंचायत तथा प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था न होने के कारण यह घटना घटी है। अधिवक्ताओं ने गिरजा शंकर की मौत की सूचना उनके परिजनों तथा प्रशासन को दी। मौके पर परिजन रोते-बिलखते सीएचसी पट्टी पहुंचे। वहीं नायब तहसीलदार पट्टी मौके पर पहुंचे और परिजन शव को लेकर घर चले गए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई