नागौर जिले में आज लगभग 11:30 बजे झमा झम बारिश, किसानों के चेहरे खिले**

 **नागौर जिले में आज लगभग 11:30 बजे झमा झम बारिश, किसानों के चेहरे खिले**


नागौर जिले में एवं आसपास के गांव में आज दिनांक 31/7 /2025 को लगभग 11:30 बजे आरंभ हुई हल्की सी बरसात से झमाझम बरसात का यानी मूसलाधार बरसात का रूप ले लिया 🌸यहां सड़के , जल मग्न ,आवागमन बाधित जोक जोक नगर परिषद नागौर की पोल खोलता है‌। क्योंकि नालियों की नियमित सफाई नहीं होती, नाले जाम रहते हैं ‍।। नगर परिषद नागौर के द्वारा  इस शहर की संपूर्ण स्वच्छता अभियान के नाम पर करोड़ों रुपए महज खाना पूर्ति और अपने चाहते जुगलबंदी ठेकेदारों से मिलकर राज्य सरकार को चूना लगाया जाता है ।ऐसा विधानसभा में शांतिलाल धारीवाल जो की भूतपूर्व नगरीय विकास मंत्री रहे हैं ,गहलोत सरकार के समय में उन्होंने राजस्थान का मुख्य समाचार राजस्थान पत्रिका में भी अपना व्यक्त हुए दिया था। कि *सारे कुएं में ही भांग पड़ी हुई है*स्थानीय निकाय विभागों एवं नगर पालिका नगर परिषद नगर निगम यदि सही व्यवस्थित दिन नियमों के लिए इनका गठन हुआ है उन्हें नियमों के तहत रहे और जुगलबंदी और भ्रष्टाचार से मुक्त रहे तो यह विभाग आमजन से जुड़ा हुआ विभाग है अन्य विभागों की तरह नहीं है वर्तमान में संपूर्ण राजस्थान में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ती नजर आ रही है खुलेआम उड़ रही है कोई कुछ नहीं करते सब नेता से लेकर संत्री तक उन रास्तों से गुजरते हैं आते हैं जाते हैं तो फिर यह नगर निगम हो या राज्य सरकारों के जो विभाग यह क्यों पीछे रहे इसलिए राजनीति और नौकरशाही का संबंध उतना ही अच्छा लगता है जैसा आते में नमक ज्यादा होने से फिर रोटियां नहीं बनती कुछ और ही बन जाता है!!! संस्था के नाम पर करोड़ों रुपए हजम किए जाते हैं वह भी जुगलबंदी के द्वारा संपूर्ण भुगतान भी उठा लिया जाता है और आपस में बांट लिया जाता है ।लेकिन धरातल पर देखा जाए ,,,तो वर्षा के मौसम में पैदल चलने वाला तो दूर जिसके पास में लग्जरी गाड़ी होगी, वह भी नहीं चल पाएगा।। फिर क्या औचित्य है ,,,, नगर निकायों का और स्वास्थ्य शासन विभागों का बंद कर देना चाहिए ⁉️लोग अपने आप कर लेंगे,  आजकल तो वैसे ही ऐसे ऐसे भामाशाह है जो ऐसा कार्य करते है संपूर्ण कर सकते हैं और ऐसा हो भी रहा है वर्तमान में पीपीपी मॉडल इसके अंदर निजी व्यक्तियों का आगमन हो ही चुका है। लेकिन विभाग की जिम्मेवारी है ।।।‌कि वह वर्षा से पूर्व यदि यह समय रहते यह साफ सफाई होती रहे ⁉️तो ऐसी दुर्दशा नहीं होती , जो वर्तमान में देखी जा रही है ❓ 

यह तो रही यह शहर की बात और मुख्यतः नागौर के आसपास के गांव के जो आसमान की ओर बांट जोएं रहते हैं। *उनकी आज यह खुशी वह चार गुनी हो चुकी* एवं संपूर्ण नागौर जिले के समस्त यहा किसानों के चेहरे पर मुस्कुराहट देखने को मिली।😂 क्योंकि इस बरसात का खरीफ की फसल को बहुत फायदा होता है, और बीते यहां लगभग 6-7 दिनों से वर्षा नहीं हो रही थी ।और धूप का वातावरण था। आज ईश्वर की ऐसी कृपा रही, कि आज यहां यह झमाझम बरसात हो रही है ,और अभी तक यह जारी है ।अब लगभग 12:05 हो गए हैं अभी यह निरंतर मूसलाधार वर्षा हो रही है। 

रिपोर्टर ,वॉइस ऑफ़ मीडिया राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार