49वां अवतरण दिवस एवं कल्याण मंदिर विधान महोत्सव*

 *49वां अवतरण दिवस एवं कल्याण मंदिर विधान महोत्सव*



-- कैलाश चंद्र कौशिक


जयपुर! श्री दिगंबर जैन मंदिर, वरुण पथ, मानसरोवर, जयपुर में चल रहे भव्य चातुर्मास के अंतर्गत परम पूज्य आचार्य श्री विमल सागर जी महाराज के अंतिम दीक्षित शिष्य उपाध्यक्ष श्री ऊर्जयंत सागर जी महाराज का 49वां अवतरण दिवस दिनांक 31 जुलाई 2025 को पूरे शकल दिगंबर जैन समाज द्वारा अत्यंत श्रद्धा एवं भव्यता से मनाया जाएगा।

मंदिर समिति के अध्यक्ष एम. पी.जैन ने बताया कि इस पावन अवसर पर देशभर से सैकड़ों श्रद्धालु जयपुर पधार रहे हैं।

कार्यक्रम की शुरुआत देवाधिदेव श्री पार्श्वनाथ  भगवान के निर्माण महोत्सव का लड्डू चढ़ाकर कल्याण मंदिर विधान से की जाएगी ।

समारोह में दोपहर 3:00 बजे से

गुरु पूजा, पाद प्रक्षालन, शास्त्र भेंट, एवं महाआरती होगी तथा 

तत्पश्चात गुणानुवाद सभा, जिसमें विद्वज्जनों द्वारा विनयांजलि अर्पित की जाएगी।

श्री वरुण पथ दिगंबर जैन मंदिर समिति ने सभी श्रद्धालुजनों से इस पुण्य अवसर पर अधिकाधिक संख्या में पधारकर धर्मलाभ लेने का आग्रह किया है। प्रचार संयोजक जिनेश कुमार जैन के अनुसार  स्थान श्री वरुण पथ दिगंबर जैन मंदिर, मानसरोवर, जयपुर रहेगा!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार