जिला नागौर में नमक व्यापारी के हत्याकांड के प्रकरण में न्यायिक अभिरीक्षण में चल रहे आरोपी रणजीत और अजीत को किया गिरफ्तार:-

 हमारा ध्येय 

अपराधियों में डर ,,,आम जन्मे विश्वास ।

राजस्थान पुलिस थाना पाटन 

-: जिला नागौर में नमक व्यापारी के हत्याकांड के प्रकरण में न्यायिक अभिरीक्षण में चल रहे आरोपी रणजीत और अजीत को किया गिरफ्तार:-


-: आरोपी रंजीत उर्फ अजीत को दिसंबर 2024 में टोकन शराब ठेके पर करवाई थी फायरिंग की  वारदात-: प्रकरण में दो बालक विधि से संघर्ष रत बालक किये जा चुके हैं निरूद्ध ।

-: आरोपी रंजीत उर्फ अजीत है पुलिस थाना पाटन का हिस्ट्रीशीटर आरोपी के खिलाफ हत्या लूट डकैती के कई प्रकरण दर्ज:-

उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर्यवेक्षण -: श्रीमान महानिरीक्षक जयपुर रेंज जयपुर श्री राहुल प्रकाश आईपीएस एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सीकर श्री प्रवीण कुमार नूनावत आईपीएस द्वारा गंभीर प्रकृति के प्रकरणों में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के राज्य सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशों की अनुपम में श्री गिरधारी लाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीम का थाना के सुपरविजन और श्री रोशन मीणा आईपीएस सहायक पुलिस अधीक्षक व्रत नीम का थाना के निर्देशन में पुलिस थाना पाटन पर भारतीय न्याय संहिता 2023 की विभिन्न धाराओं में दर्द प्रकरण में वांछित मुलजिम रंजीत उर्फ अजीत पुत्र शीशराम ,उम्र 25 वर्ष जाति गुर्जर ,निवासी ढानी दादाला ग्राम पंचायत नैना पुलिस थाना पाटन जिला सीकर को उपकाराग्रह कोटपूतली से प्रोडक्शन वारंट से लिया जाकर गिरफ्तार किया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार