आपदा प्रबंधन का डीएलएड के छात्र अध्यापक अध्यापिकाओं को प्रशिक्षण दिया
आपदा प्रबंधन का
डीएलएड के छात्र अध्यापक अध्यापिकाओं को प्रशिक्षण दिया
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में 22 जुलाई से पीएम श्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर में आयोजित डीएलएड स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर के दौरान शेखावाटी एसटीसी सीकर एवं सालासर बालाजी बी एड कॉलेज सीकर के दौरान छात्र अध्यापक अध्यापिकाओं व स्काउट गाइड सदस्यो को दिनेश पुरोहित प्रधानाचार्य,बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर, सुवालाल कुमावत देवीलाल जाट,निर्मला माथुर, प्रिया दीक्षित लखन बावरिया,आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण प्रदान किया। इस दौरान जहरीली गैसों से बचाव, सिलेंडर में आग लगने से बचाव व सावधानियां, बहु मंजिला इमारत से विभिन्न विधियों फायरमैन चेंज नोट ,दरी के माध्यम से नीचे उतारना, बोलाइन गांठ के माध्यम से जहरीली के सॉन्ग से भरे मकान से लोगों को निकालना, विभिन्न माध्यमों से स्ट्रेचर बनाना, मरीज को ले जाने के तरीके व सीपीआर का प्रशिक्षण प्रदान किया। सर्व धर्म प्रार्थना सभा एवं ध्वजावतरण के साथ शिविर का समापन किया गया। शिविर में आठ दिन तक दिनेश पुरोहित प्रधानाचार्य पीएम श्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर एवं उनके स्टाफ सदस्यों का शानदार सहयोग रहा , जिसके लिए संचालक दल ने भूरि भूरि प्रशंसा की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें