नीमकाथाना के राजकीय कपिल चिकित्सालय के सामने चाय की दुकान में निकला 5 फीट लंबा काला सांप**

 *नीमकाथाना के राजकीय कपिल चिकित्सालय के सामने चाय की दुकान में निकला 5 फीट लंबा काला सांप**


**

नीमकाथाना के राजकीय कपिल चिकित्सालय के सामने स्थित चाय की दुकान में निकला एक काला सांप, जो की 5 फीट लंबा था ।सांप को देखकर उपस्थित लोगों में अफरा तफरी मच गई।। यह घटना आज 2 से 3 बजे की है।

उस समय वहां नीमकाथाना के निकटवर्ती ग्राम कैर वाली का तेजा नाम का युवक वहीं आसपास था । उसने बिना देर किए सांप का रेस्क्यू आरंभ किया और उसने सांप को सांप की पूछ के हिस्से से पकड़ लिया। 

तेजा नामक युवक से पूछा गया कि आप इसका क्या करोगे ,तो उसने कहा कि हम इसे जंगल में छोड़ेंगे । युवक बोल रहा था, कि कभी किसी को जरूरत हो तो मुझे फोन कर लेना । सांप के बारे में पूछने पर युवक ने बताया कि यह दामण प्रजाति का सांप है। 

इस प्रकार सांप की दशहत समाप्त हुई। और आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली। 

इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर शिंभू सिंह शेखावत सीकर नीमकाथाना

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई