संविधान दिवस के उपलक्ष में पैदल चलकर पैदल मार्च निकाला

 जयपुर संविधान दिवस के अवसर पर अस्थाई  पटाखा व्यापार संघ के सभी कार्यकारिणी सदस्य  मेंबरों द्वारा अजमेरी गेट से लेकर छोटी चोपड़ तक संविधान दिवस के उपलक्ष में पैदल चलकर पैदल मार्च निकाला इस


पैदल मार्च में अस्थाई फटाका व्यापार संघ के अध्यक्ष रामबाबू दुसाध महामंत्री कारण कुमावत मोहम्मद हसन संगठन मंत्री रवि कुमार गुप्ता मौजूद थे तथा इन्होंने सभी प्रदेशवासियों से संविधान दिवस को विशेष महत्व देते हुए मनाने का अनुरोध किया है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार