परिगणना प्रपत्र भरवाने एवं डिजीटाइजेशन हेतु जागृति-शिक्षण - सस्थान के पास कैम्प का आयोजन किया गया।

 राज्य में संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के तहत बुथ संख्या 196-199 के मतदाताओं हेतु SIR कार्यक्रम में परिगणना प्रपत्र भरवाने एवं डिजीटाइजेशन हेतु जागृति-शिक्षण - सस्थान के पास कैम्प का आयोजन किया गया।



जिसमे सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी, सुपर‌वाइजर एवं संबंधित भाग के बूथ लेवल अधिकारियो एव जन प्रतिनिधियो के पुर्ण सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन पुर्ण रूप से सफल रहा। मतदाताओं के अनुसार इस प्रकार के कैम्प से S.I.R-2002 के विवरण को खोजने एव परिगणना प्रपत्र को सुव्यवस्थित  भरने मे पूर्ण सहयोग मिला। इस कैम्प के आयोजन में सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती-मंजू शर्मा , इरशाद, आसिफ, मोहम्मद फैसल एवं  श्रीमान राजेन्द्रशर्मा  का सहयोग रहा। 


कैम्प का निरिक्षण CEO, जिला परिषद द्वारा आज दिनाक को किया गया तथा कैम्प की व्यवस्था एवं सचालन की सराहना की गई।AERO श्रीमती सरोज पारीक , सुपरवाइजर श्री मनोज शर्मा BLO श्री राकेश श्री शहजाद श्री अदनान अली श्री जाहिद कैंप में मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई