24 नवम्बर 2025 को शिवा क्लब के 2 खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया,,,

 24 नवम्बर 2025 को शिवा क्लब के 2 खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया,,,




आहान कर्णावत - 1 मिनट में 2 किलो वेट के साथ भारत और एशिया में सबसे ज्यादा फ्रंट किक्स  - 113 किक्स

आरव कर्णावत -  1 मिनट में 5 किलो वेट के साथ भारत और एशिया में सबसे ज्यादा साइड किक्स  - 274 किक्स

आरव आहान के कोच प्रदीप सिंह राघव ने बताया कि खिलाड़ी पिछले 3 साल से अकेडमी में मेहनत कर रहे है,,उनकी स्पीड उनका खेल के लिए ज़ुनून देख कर रिकॉर्ड की तैयारी शुरू करी 4 माह तक लगातार सुबह शाम मेहनत करने के बाद इनकी मेहनत रंग लाई ,और दोनों खिलाड़ी आज रिकॉर्ड बना पाए,,कोच प्रदीप सिंह राघव स्वयं अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता है,व पिछले 10 साल से शिवा क्लब में मार्शल आर्ट्स का प्रशिक्षण दे रहे है,,इस रिकॉर्ड के लिए जज डॉक्टर राजा मुकीम रहे,डॉक्टर राजा मुकीम ने दोनों खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किए

अटेम्प्ट के समय दादा- महेंद्र सिंह कर्णावत ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई प्रेषित की कार्यक्रम में परिवार के सभी लोगों उपस्थित रहे।

पापा- विक्रम कर्णावत

मम्मी- रूना कर्णावत

बड़े पापा - सुनीत कर्णावत

बड़ी मम्मी - निशा कर्णावत,

बुआ - मुस्कान कर्णावत

बहन - आहेली कर्णावत

और शिवा क्लब के प्लेयर्स मौजूद रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई