श्रद्धा विश्वास भक्ति प्रेम से प्रभु की प्राप्ति ...चंद्र प्रकाश शास्त्री
श्रद्धा विश्वास भक्ति प्रेम से प्रभु की प्राप्ति ...चंद्र प्रकाश शास्त्री
जयपुर
सिरसी मुंडिया रामसर सूर्य नारायण सेवा फाउंडेशन वृद्ध आश्रम के तत्वाधान में द्वितीय दिवस श्रीमद् भागवत कथा एवं श्री गोपाल महायज्ञ में पंडित विष्णु जी शास्त्री रवि शास्त्री के पावन सानिध्य में पूजन हुआ आयोजन समिति सदस्य भवानी सिंह शेखावत ने बताया राजस्थान की सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित चंद्र प्रकाश जी शास्त्री खाचरियावास मैं दिवस की श्रीमद् भागवत कथा में सुखदेव जन्म रक्षित जन्म कौरव पांडवों की युद्ध की कथा सती प्रसंग शिव विवाह की सुंदर कथा का रसपान कराया वृंदावन के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा 108 बाण सैया पर भीष्म पिता में एवं शिव विवाह की सुंदर झांकियां सजाई गई शास्त्री जी ने इतना तो करना स्वामी जब प्राण तन से निकले भजन गाकर भक्तों को भाव विभोर किया सभी भक्त जनों हेतु सुंदर प्रसाद की व्यवस्था की गई श्रीमद् भागवत कथा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क वाहन सुविधा उपलब्ध कराई गई इस अवसर पर आयोजन समिति की महिला सुमन कंवर बेरी राजेश तवर डिंपल कवर प्रमिला जी उर्मिला जी मनीष जी नीतू सोनी मंजू जी रॉयल ग्रीन सुनीता जी रॉयल ग्रुप मीनाक्षी कंवर शिल्पा कंवर प्रतिभा जादौन चैन कवर निर्मल कर मधु कंवर आदि महिला शक्ति उपस्थिति रही साथ में राजेंद्र सिंह बेरी मोहित सिंह बेरी भवानी सिंह राजपुरा प्राची कवर हनी राजावत रणजीत सिंह जी बलदेव सिंह जी मान सिंह जी गिरिराज शर्मा जी सीताराम जी चौधरी भक्तजन उपस्थित थे इस आयोजन में आसपास के क्षेत्र से हजारों भक्तजन प्रतिदिन भाग ले रहे हैं

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें