448वें बलिदान दिवस पर झाला मान को दी पुष्पांजली

 448वें बलिदान दिवस पर झाला मान को दी पुष्पांजली


’शिव का सेवक बनकर के कुलराज आपका करता है,’एक प्रहर तो मुझको भी शिव का दीवान बना दो’

उदयपुर। बड़ी सादड़ी जैन मित्र मंडल उदयपुर की ओर से मेवाड़ के गौरव झाला मान के 448 वंे बलिदान दिवस पर आज मोती मगरी स्थित झाला मान पार्क के स्मारक पर पुष्पांजली व संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, विशिष्ट आतिथि राष्ट्रीय कवि सिद्धार्थ देवल थे जबकि अध्यक्षता मोती मगरी स्मारक समिति के सचिव सतीश शर्मा ने की।

मित्र मण्डल अध्यक्ष अरविन्द जारोली ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि इस अवसर पर संगोष्ठी व क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित हुई। जिसमें मित्र मण्डल के पदाधिकारियों एवं सदस्यो ने भाग लिया। सभी ने झाला मान को पुष्पांजली अर्पित कर उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

मित्र मण्डल के सचिव कमलेश सामोता ने बताया कि झाला मान के बलिदान दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में बोलते हुए शहर विधायक ताराचंद जी जैन ने कहा कि मेवाड के स्वाभिमान के लिए झाला मान ने अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया। हमें भी उनके आदर्शों पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेवाड की रक्षा में झाला मान के रण कौशल की सैन्य संचालन में प्रमुख भूमिका रही। मेवाड के शासको के प्रति निष्ठा के कारण ही बड़ीसादडी के झाला अज्जा को भी महाराणा सग्राम सिंह ने राजसी छत्र व चवर प्रदान किये थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई