रोहि खेड़ा में नेतृत्व जांच शिविर 101 करोड़ का ऑपरेशन के लिए चयनित सैकड़ो हुए लाभार्थी

 रोहि खेड़ा में नेतृत्व जांच शिविर 101 करोड़ का ऑपरेशन के लिए चयनित सैकड़ो हुए लाभार्थी



उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। सकल कुराड़िया परिवार की ओर से जीव दया सेवा प्रकल्प, महिला कुराड़िया परिषद, तारा नेत्र संस्थान, विज्ञान समित्ति के सहयोग से महत्वकाशी आँखो की जांच व ऑपरेशन का निशुल्क केम्प ( शिविर ) रोही खेडा आनन्द धर्मशाला वल्लभनगर में आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में आंखों की बीमारियों से ग्रसित ग्रामीणों ने अपनी जांच करवाई।

मुख्य अतिथि के रूप में उदयलाल डांगी विधायक को आमंत्रित किया गया वहीं वल्लभनगर प्रधान विकास अधिकारी व ग्राम प्रशासन, जिला प्रशासन की अधिकारियों की भी विशेष उपस्थिति रही।

केम्प में प्रचण्ड गर्मी की तपिश जेल रहे ग्रामीणों को राहत उपलब्ध कराते हुए 60 जोड़ी चप्पलें बुजर्ग महिलाओं,पुरुषों ,बच्चों को बाटी गई। आंखों की बीमारी से जूझ रहे तथा जांच शिविर में आए लाभार्थियों को फल ,मिठाई बांटी गई

इस जहां शिविर में तारा नेत्र संस्थान उदयपुर के चिकित्सको ने 400 व्यक्तियो की आंखों की जांच की, व 101 रोगियों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया तथा सैकड़ो ग्रामीणों को चश्मे के नम्बर, उपलब्ध कराए गए। शिविर में जांच हेतु 2 कम्प्यूटर एवं प्रशिक्षित स्टाफ उपस्थित रहा है। 

जान शिविर संयोजक एडवोकेट मदन लाल कुराडिया ने बताया कि ऑपरेशन के लिए चयनित लाभार्थियों को बस में बिठाकर नेत्र संस्थान में लाकर सभी आवश्यक जांचे, व रात्रि का भोजन,ऑपरेशन कर दवाईया ,चश्मो के साथ उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा।।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला