अमरनाथ यात्रा के लिए यात्रियों की सुविधा हेतु जबलपुर-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-जबलपुर अमरनाथ यात्रा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन*

 *अमरनाथ यात्रा के लिए यात्रियों की सुविधा हेतु जबलपुर-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-जबलपुर अमरनाथ यात्रा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन* 



रेलवे द्वारा अमरनाथ यात्रा के लिए यात्रियों की सुविधा हेतु यात्रियों की सुविधा हेतु जबलपुर-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-जबलपुर अमरनाथ यात्रा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। 


उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 01707, जबलपुर-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा अमरनाथ यात्रा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 04.08.25 व 11.08.25 को (02 ट्रिप) जबलपुर से सोमवार को 05.25 बजे रवाना होकर मंगलवार को 18.00 बजे श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 01708, श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा-जबलपुर अमरनाथ यात्रा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 05.08.25 व 12.08.25 को (02 ट्रिप) श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा से मंगलवार को 21.15 बजे रवाना होकर गुरूवार को 09.35 बजे जबलपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में कटनी मुडवारा, दमोह, सागर, वीरांगना लक्ष्मीबाई, ग्वालियर, मुरैना, आगराकैंट, मथुरा जं., अलवर, रेवाडी, झज्जर, रोहतक, जाखल, धुरी, लुधियाना, जलन्धर कैंट, पठानकोट कैंट व जम्मूतवी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।


इस रेलसेवा में 01 फर्स्ट एसी, 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 09 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 24 डिब्बे होगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*