चार साल के बच्चे का मर्डर, पहाड़ में मिला शव,खुलासा होने के बाद खुलेगा मौत का राज

 चार साल के बच्चे का मर्डर, पहाड़ में मिला शव,खुलासा होने के बाद खुलेगा मौत का राज


पाटन।कृष्ण सैनी धांधेला

पाटन।पाटन थाने के निकटवर्ती ग्राम हरिपुरा में 6 मार्च को एक 4 वर्षीय बच्चा अपने घर से गायब हो गया था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पाटन थाने में भी दर्ज कराई गई थी। पाटन पुलिस ने बच्चे की तलाश में टीमों का भी गठन किया परंतु बच्चे का सुराग कहीं नहीं मिला। सोमवार को लगभग तीन बजे एक कुत्ता अपने मुंह में एक पाव लिए गांव में पहुंचता है तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया ,क्योंकि वह पांव फुल कर मोटा हो चुका था इसलिए वह किसी युवक का पांव नजर आ रहा था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पाटन पुलिस को दी, पाटन पुलिस तुरंत प्रभाव से मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से पहाड़ में पहुंची जिधर से कुत्ता अपने मुंह में पांव लेकर आया था। ग्रामीणों एवं पुलिस ने पहाड़ पर जाकर काफी तलाश किया, तलाशी के दौरान एक कटीले झाड़ में बच्चे के अंडरवियर और बनियान पाए गए। इससे ग्रामीण एवं पुलिस को शक हो गया कि यह पांव गुमशुदा बच्चे का हो सकता है। पुलिस पहाड़ में जांच कर रही थी तो एक पेड़ पर बच्चे का लटका हुआ शव मिल गया जिसके हाथ बंधे हुए थे और कपड़े निकाले हुए थे, गले में रस्सी बंधी हुई थी, एक पांव नीचे लटका हुआ था, कुत्ता पांव को खाने की कोशिश कर रहा था, परंतु इसका एक पांव ही टूट पाया। जिसको कुत्ता बच्चे के पैर को अपने मुंह में दबाकर गांव की तरफ आ गया। ग्रामीणों की सहायता से पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया ।मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक,उप पुलिस अधीक्षक अनुज डाल नीमकाथाना,भी पहुंच गए एवं शव को राजकीय रैफरल चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। मौके पर पाटन थानाधिकारी नेकीराम चौधरी मय टीम वहां उपस्थित रहे। घटना स्थल पर खड़े लोगों का कहना था कि एक मासूम बच्चे की निर्मम हत्या किसने और क्यों की इसका खुलासा होना चाहिए। बहराल अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। पुलिस अनुसंधान के बाद ही इसका खुलासा हो सकेगा, लेकिन जिसने भी ऐसी घिनौनी हरकत की है शायद ऐसे व्यक्तियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, जिससे भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति ना हो।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई