मौन से मतदान की सीख मूक बधिर विद्यालय के बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

 मौन से मतदान की सीख

मूक बधिर विद्यालय के बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली



उदयपुर, 22 मार्च। लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शुक्रवार को मूक बधिर विद्यालय मल्ला तलाई उदयपुर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक गिरीश भटनागर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली का नेतृत्व पूजा अग्रवाल एवं शमा परवीन ने किया। रैली मल्ला तलाई क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों से गुजरती हुई विधालय पर संपन्न हुई। मूक बधिर बालक बालिकाओं ने अपने मौन के साथ हाथों में तख्तियां ले कर आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया। इससे पहले सुबह प्रार्थना सभा में संयुक्त निदेशक भटनागर ने बच्चों को मतदान की जानकारी एवं दिव्यांगजन मतदाताओं के लिए दी जा रही सुविधाओं से अवगत कराया। साइन लैंग्वेज अनुदेशक द्वारा बालकों को समझाया गया। ज्ञात रहे कि इस स्कूल के 30 युवा बालक बालिका इस बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सभी ने उत्साहित हो कर मतदान करने का संकल्प लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई