राष्ट्रीय प्रेस दिवस के सुअवसर पर आईएफडब्ल्यूजे नागौर इकाई द्वारा बैठक आयोजित की गई*****
*दिनांक 16 नवंबर राष्ट्रीय प्रेस दिवस के सुअवसर पर आईएफडब्ल्यूजे नागौर इकाई द्वारा बैठक आयोजित की गई*****
राष्ट्रीय प्रेस दिवस के शुभ अवसर पर आईएफडब्ल्यूजे पत्रकार संगठन की नागौर जिला इकाई की एक बैठक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्षता में उपेंद्र सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इस बैठक में नागौर जिला इकाई के नव मनोनीत जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा के स्वागत के साथ संगठन की जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी के नाम की घोषणा की गई । जिला इकाई के वरिष्ठ सदस्यों के सुझाव पक्ष निर्णय लिया गया, कि डीडवाना , कुचामन ,मकराना ,लाडनूं , नांवा को भी नागौर जिला इकाई के साथ रखते हुए एकीकृत इकाई का गठन किया जाए ।जिसके लिए प्रदेश इकाई ने अपनी सहमति प्रदान की।
साथ ही जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा के द्वारा जिला इकाई के पत्रकारों हेतु नवाचारों की घोषणा भी की गई । जिसमें पत्रकारों की संयुक्त बीमा पॉलिसी पत्रकारों के बच्चों के लिए प्राथमिक व उच्च शिक्षा में 50% राशि का योगदान चार निजी अस्पतालों में निःशुल्क चिकित्सा सुविधा पत्रकारों के बच्चों हेतु निजी रिसोर्ट में मात्र मेंटेनेंस चार्ज पर विवाह समारोह सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही गई।
इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़ ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई देते हुए जिले के पत्रकारों से आवाहन किया कि वह मनमुटाव छोड़कर एक मंच पर आए ताकि उनकी लंबित समस्याओं का समाधान यथा शीघ्र हो सके।
बैठक का संचालन श्रवण दाधीच द्वारा किया गया । उन्होंने एक-एक कर सभी पत्रकारों को अपनी बात रखने के लिए कहा जिस पर पत्रकारों ने जिले में रोडवेज व टोल मुक्त यात्रा सुविधा तथा साप्ताहिक और पाक्षिक समाचार पत्रों के डाक पंजीयन में आ रही दिक्कतों को रखा, जिस पर संगठन द्वारा उन्हें अस्वस्थ किया गया कि सक्षम अधिकारियों व मंत्रियों से मिलकर शीघ्र ही समाधान करवाएंगे।
बैठक में नागौर सहित जायल, खींवसर , मेड़ता, रियां बड़ी, डेगाना , मुंडवा से बड़ी संख्या में आए सभी पत्रकारों का सम्मान करने के पश्चात वरिष्ठ पत्रकार रामजीलाल सोनी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
रिपोर्टर ::: वॉइस ऑफ़ मीडिया::: राजस्थान
शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें