इस्काॅन जगन्नाथ मन्दिर के दीक्षा समारोह मे 75 भक्तो की दीक्षा होगी चार संकल्प के साथ नये नाम से जाने जायेगें भक्त

 इस्काॅन जगन्नाथ मन्दिर के दीक्षा समारोह मे 75 भक्तो की दीक्षा होगी

चार संकल्प के साथ नये नाम से जाने जायेगें भक्त 



उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। गंगूकुण्ड स्थित इस्काॅन जगन्नाथ मन्दिर प्रांगण मे मंगलवार 18 नवम्बर को भव्य दीक्षा समारोह होगा। मन्दिर अध्यक्ष मायापुर वासी ने बताया कि उदयपुर मे इस तरल की इस्काॅन दीक्षा प्रथम बार आयोजित हो रही है। वृन्दावन के गुरु भक्ति आश्रय वैष्णव स्वामी महाराज मंगलवार को प्रात: 9:30 बजे भक्तो को विशेष दीक्षा प्रदान करेगें। इससे पूर्व 8 बजे से गुरुपूजा एंव दीक्षा सत्र होगा। आश्चर्य की बात यह है कि 75 युवा व वृद्ध नियमित भक्त एकसाथ दीक्षा लेवेगें। इनमे 25 पुरुष तथा 50 से अधिक महिलाऐ होगी। जो अपने दीक्षा के नये नाम से जाने जायेगें। सात्विक जीवनयापन के साथ चार संकल्प नियमो का पालन करते हुए भारतीय सनातन वैदिक संस्कृति का प्रचार प्रसार प्रसार करेगें। मायापुर वासी के अनुसार सर्व प्रथम संस्थापक आचार्य श्रील प्रभुपाद ने 1966 मे अमेरिका वासी नशेड़ीयों का नशा छुडा संयमित भक्त बनाकर उनके आग्रह पर दीक्षा दी थी।विश्वभर मे लाखो दीक्षित वैष्णव यह कार्य कर रहे है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई