राजस्थान आवासन मंडल इंदिरा गाँधी नगर में गटर लाइन की गंदगी रोड पर ,फोगिंग लंबित


 राजस्थान आवासन मंडल इंदिरा गाँधी नगर में गटर लाइन की गंदगी रोड पर ,फोगिंग लंबित -- कैलाश चंद्र कौशिक

जयपुर! राजस्थान आवासंन मंडल की कॉलोनी इंदिरा गाँधी नगर, सेक्टर-3 में बिना किसी सुधार के अनवरत विगत 3 माह से रोड पर सुबह सुबह ही बहती हुई वायु मंडल दूषित कर देती है!

सफाई कर्मचारियों के आने जाने से और जानबूझ कर लापरबाही से गटर के आधा खुले छोड़ कर, यह कर कि अभी तो हम काम कर रहे हैं, बाद में गटर ढक्कनों को सही लगा देंगे! दूषित सोच और कार्य में लापरवाही से घरों में बदबू फैल रही है इस से बीमारी का फैलाने का अंदेशा है! सभी कॉलोनी वासियों के साथ,स्वयं वरिष्ठ पत्रकार का मकान3/MA/473 भी बीमारी की चपेट में है! 

अभी भी बरसाती कीड़े मकोड़े और मच्छर हो गए हैं! इसमें स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, आबासन मंडल द्वारा कॉलोनी में फोगिंग तक नहीं कराया है, इसमें विलंब क्यों?

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई