न्यायिक जागरूकता की पहल: पैरा लीगल वॉलंटियर पुष्पा सोनी द्वारा 500+ आमजन तक विधिक सेवाओं का संदेश

 न्यायिक जागरूकता की पहल: पैरा लीगल वॉलंटियर पुष्पा सोनी द्वारा 500+ आमजन तक विधिक सेवाओं का संदेश




*राजसमंद / पुष्पा सोनी*  


न्याय और समानता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद के निर्देशन में तथा तालुका विधिक सेवा समिति, भीम के तत्वावधान में पैरा लीगल वॉलंटियर श्रीमती पुष्पा सोनी द्वारा 20 फरवरी 2025 को महात्मा गांधी गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल, भीम समेत विभिन्न स्थानों पर विधिक सेवा जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। 


इन शिविरों की शुरुआत महात्मा गांधी गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल में हुई, जहाँ 150 से अधिक विद्यार्थियों को विश्व सामाजिक न्याय दिवस के महत्व, विधिक अधिकारों, निःशुल्क विधिक सहायता सेवाओं और समाज में न्याय की भूमिका पर विस्तृत जानकारी दी गई। शिविर के दौरान पैंफलेट वितरित कर छात्रों को उनके अधिकारों से अवगत कराया गया। 


इसके पश्चात, विजयदीप के पीछे, इंद्रा कॉलोनी, पेट्रोल पंप के पीछे, उदयपुर रोड, ब्यावर रोड और ट्रक चौराहा पर शिविर आयोजित किए गए, जहाँ कुल 500 से अधिक आमजन को विधिक सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। 


प्रत्येक शिविर में सामाजिक न्याय, विधिक सेवाओं, सरकारी योजनाओं, श्रमिक अधिकारों और सामाजिक सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार