18वीं इंडो-जापान इंटरनेशनल कांफ्रेंस का होगा शुभारम्भ
18वीं इंडो-जापान इंटरनेशनल कांफ्रेंस का होगा शुभारम्भ
जयपुर, 24 नवम्बर। विद्याधर नगर स्थित बियानी गर्ल्स कॉलेज में 4 दिवसीय इंडो-जापान इंटरनेशनल कांफ्रेंस का आयोजन 26 नवम्बर से 30 नवम्बर तक किया जाएगा। बाईकॉन-2023 का विषय "नरचरींग एकेडमिक एंटरप्रेन्योरस विद इंडस्ट्रियल पार्टनरशिप" रहेगा।
जिसमें अपने अपने क्षेत्र के एक्सपर्टस अपने अनुभव के आधार पर अपने विचार रखेंगे। यह कांफ्रेंस बियानी कॉलेज एंव जापान यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में पिछले 17 वर्षो में लगातार आयोजित की जा रही है और हर वर्ष की भांति इस बार भी सभी विभागों के सहयोग से यह प्रारम्भ होने जा रही है आयोजन अध्यक्ष एंव कॉलेज निदेशक (अनुसंधान एवं विकास) प्रोफेसर डॉ. मनीष बियानी की अध्यक्षता में जापान यूनिवर्सिटी के 20 से ज्यादा प्रोफेसर और डेलीगेट्स हिस्सा लेंगें। तथा मुम्बई , पुणे, सिंगापुर , दिल्ली से 50 से ज्यादा स्पीकर्स जुडेंगे। कांफ्रेंस के माध्यम से इंडिया जापान के सांस्कृतिक आदान प्रदान तथा सौहार्द को बढ़ावा और मजबूती मिलती है। कांफ्रेंस के प्रथम दिन नर्सिंग विभाग का विषय “एडवांसिंग कैंसर केयर थ्रू फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजीज इन इंडस्ट्री” ,कॉमर्स एवं आईटी का विषय “नेक्सस ऑफ़ टेक् एंड बिज़नेस फॉर शॉपिंग इमर्जिंग इंडस्ट्रीज”, एज्यूकेशन एंव ह्यूमनेटीज का विषय “कल्टिवेटिंग चेंज मेकर्स एजुकेशन ड्राईवन वेंचर” एंव लॉ का विषय “कैप्टिवटिंग ग्लोबल लीगल एक्सीलेंस” रहेगा। जेएनवीयू, मेट्रो मास हार्टकेयर, भगवान महावीर केंसर हॉस्पिटल, सी.एस, जयपुर बज्ज, आई स्टार्ट, सिडबी, जयपुर रग्स, सोमानी इडस्ट्रीज बेसिलिका लीगल फर्म, कई नामी युनिवर्सटीज और कॉरपोरेट आईटी, कॉमर्स मैनेजमेंट ,एजुकेशन, मीडिया, फैशन एंव लॉ जगत के दिग्गज एंव शख्सियत कांफ्रेंस में शिरकत करेंगे।
ऑर्गेनाइजिंग कमिटी सदस्य कॉलेज की प्राचार्या डॉ नेहा पांडेय , असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ राधिका बियानी , असिस्टेंट डायरेक्टर सी.ए अभिषेक बियानी, डॉ. सुमेधा बाजपेयी , डॉ. शिल्पा भार्गव , डॉ. धीरज चितारा, डॉ. स्मृति तिवारी, मि.वीरेंद्र कुमार ने कार्यक्रम के सफलतापूवर्क संचालन के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। लगातार 18वी बार हो रही बाईकॉन इंटरनेशनल कांफ्रेंस का उद्देश्य एक्सपर्टस से गाइडलाइन लेकर विद्यार्थियों को सुनहरे भविष्य के लिए क्रिएटीव व प्रेक्टीकल बनाना है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें