अवैध खनन, निर्गमन व भण्डारण को रोकने के लिए मुस्तैद खान विभाग

 अवैध खनन, निर्गमन व भण्डारण को रोकने के लिए मुस्तैद खान विभाग



उदयपुर 31 जनवरी। राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव के आदेशों की पालना में जिला कलेक्टर द्वारा अवैध खनन, निर्गमन, भंडारण की रोकथाम के लिए गठित एसआईटी टीम की ओर से लगातार कार्यवाही की जा रही है। अतिरिक्त खान निदेशक महेश माथुर के पर्यवेक्षण व एसएमई एन.के.बैरवा के निर्देशन में एसआईटी टीम द्वारा बुधवार को अलग अलग स्थानों पर कार्यवाही करते हुए नियमानुसार जुर्माना लगाया गया।

खनि अभियंता पिंक राव सिंह ने बताया कि टीम द्वारा तहसील बड़गांव के झिंडोली गांव में पहाड़ी कटिंग के अवैध खनन में लिप्त एक एक्सकेवेटर मशीन जब्त करते हुए 3 लाख 48 हजार 480 रुपये का जुर्माना लगाया। वहीं दूसरी ओर खनन टीम उदयपुर द्वारा अवैध साधारण मिट्टी का एक डम्पर जब्त कर थाना प्रतापनगर को सुपुर्द किया गया और 1 लाख 01 हजार 200 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

 413 एमटी खनिज गार्नेट जब्त

खनि अभियंता पिंक राव सिंह ने बताया कि माइनिंग टीम द्वारा गिर्वा के कलडवास में ऑस्टिन इंडस्ट्री में खनिज गार्नेट का स्टॉक चेक किया गया और स्टॉक में अंतर पाया गया। मौक़े पर 413 एमटी खनिज गार्नेट जब्त किया गया और नियमानुसार कार्यवाही की गई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार