राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू* ऊर्जा संरक्षण का दिया संदेश *सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत स्काउट गाइड्स ने किया जागरूक* गुलाब के फूल देकर समझाया


 *राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू* ऊर्जा संरक्षण का दिया संदेश 

*सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत स्काउट गाइड्स ने किया जागरूक*

गुलाब के फूल देकर समझाया

झुंझुनू, 31, जनवरी, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनू के तत्वावधान में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा नेशनल ग्रीन कोर योजना अंतर्गत ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया ।

सी. ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि ऊर्जा संरक्षण रैली को सेवानिवृत प्राचार्य जयलाल सिंह एवं सेवानिवृत्ति जिला शिक्षा अधिकारी संपत कुमार ने हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया। रैली जिला कलेक्ट्रेट परिसर से कोर्ट सर्किल, नगर परिषद, बस स्टैंड से होती हुई आमजन को ऊर्जा संरक्षण का सन्देश देती हुई स्काउट गाइड कार्यालय पहुंची।

 कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सी. ओ. स्काउट महेश कालावत एवं सी.ओ. गाइड सुभिता महला ने आम जन अपील की कि प्रकृति के उपहार को सहजते हुए उनका सदुपयोग करें ,अनावश्यक दुरुपयोग नहीं करें, क्योंकि वर्तमान परिपेक्ष में जनसंख्या वृद्धि के कारण पेट्रोलियम उत्पादों की, उर्जा की निरंतर कमी हो रही है ।अतः प्रत्येक व्यक्ति को ऊर्जा संरक्षण कर पर्यावरण संरक्षण एवं प्राकृतिक धरोहरों का संरक्षण करने में अपना योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर सी ओ कालावत ने कहा कि अपने घरों में विद्युत ऊर्जा का संरक्षण करने हेतु एलईडी बल्ब, एलईडी ट्यूबलाइट का इस्तेमाल करें ,आवश्यकता होने पर ही हीटर,रेफ्रिजरेटर ,कूलर, इलेक्ट्रोनिक सामान का उपयोग करना चाहिए। सप्ताह में कम से कम एक दिन अपने व्यक्तिगत वाहन को उपयोग में नहीं लेकर सप्ताह में किसी एक दिन साइकिल या सार्वजनिक वाहन से यात्रा करनी चाहिए। इस अवसर पर ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ के निदेशक चिरंजीलाल सैनी ने भी ऊर्जा संरक्षण हेतु स्काउट गाइड , रोवर रेंजर , कब बुलबुल को प्रेरित किया।

 *गुलाब के फूल भेंट कर की समझाइस*

 आमजन को ऊर्जा संरक्षण एवं सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी देते हुए सी. ओ. स्काउट महेश कालावत एवं सी. ओ. गाइड सुभिता महला के नेतृत्व में रोवर्स रेंजर्स ने शहर के विभिन्न चौराहा एवं विभिन्न जगहों पर आमजन, गुलाब के फूल भेंट कर दुपहिया वाहन चालक एवं चार पहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी। दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की नसीहत दी। इस अवसर पर उपस्थित रोवर्स रेंजर्स ने वाहन चालकों से निवेदन किया कि आपका जीवन आपके परिवार के लिए महत्वपूर्ण है और उन्हें गुलाब के फूल देकर समझाइस की। कब बुलबुल,स्काउट्स गाइड्स ने नेहरु गार्डन के चारों ओर मानव श्रृंखला बनाकर ऊर्जा संरक्षण का संदेश दिया।

*उत्कृष्ट कार्य करने वाले इको क्लब को किया सम्मानित*

 सी.ओ. स्काउट महेश कालावत ने बताया कि इस अवसर पर जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंदन दुबे तथा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनसूईया सिंह ने ज्योति विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगड़ गाइड के प्रधानाचार्य चिरंजीलाल सैनी को इको क्लब गतिविधियों में उत्कृष्ट योगदान देने पर स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।

 इस अवसर पर , चिरंजीलाल सैनी,रामदेव सिंह गढ़वाल, स्काउट सचिव बंशीलाल, विजय गर्वा, सौरव केडिया, अमरचंद, दिनेश कुमार, मोहम्मद जाबिर , सहित सैकड़ो स्काउट गाइड्स, रोवर्स रेंजर्स कब बुलबुल उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार