डॉ. संदीप पुरोहित को मिलेगा ‘‘ पं. मदन मोहन मालवीय राष्ट्रीय अलंकरण ’’ सम्मान

 डॉ. संदीप पुरोहित को मिलेगा

‘‘ पं. मदन मोहन मालवीय राष्ट्रीय अलंकरण ’’ सम्मान



उदयपुर (जनतंत्र की आवाज) 31 जनवरी। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में मैग्नेसे पुरस्कार से सम्मानित व जल पुरूष से ख्यातनाम डॉ. राजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में पत्राकारिता के क्षेत्र में उल्लेखीय कार्य करने, आमजन को अपने अधिकारों एवं पर्यावरण  के प्रति जागरूक करने के लिए डॉ. संदीप पुरोहित को इस वर्ष का ‘‘ पं. मदन मोहन मालवीय राष्ट्रीय अलंकरण ’’ सम्मान से नवाजे जाने का निर्णय किया गया। जिसके तहत पुरोहित को 25 हजार रूपये की नकद राशि, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह् दिया जायेगा। कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत ने बताया कि संस्थापक मनीषी पंडित जनार्दनराय नागर का मानना था कि शिक्षा, चिकित्सा, खेल,  स्वास्थ, संस्कृति, पर्यावरण, पत्रकारिता, महिला सशक्तिकरण व सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्ति का सम्मान करना हम सभी कर्तव्य है। पंडित नागर ने देश के ख्यातनाम व्यक्तियों को अनेकों पुरस्कार से सम्मानित किया है उसी श्रृंखला में यह पुरस्कार जा रहा है। यह पुरस्कार फरवरी के तीसरे सप्ताह में  दिया जायेगा। इधर शहर के जनतंत्र की आवाज के पत्रकार विवेक अग्रवाल ने भी संदीप पुरोहित को इस सम्मान के लिए बधाई प्रेषित की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई