राजस्थान राज्य के शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर को एनसीसी के आपका केडेट्स सम्मान स्वरूप शिक्षा मंत्री के आगे-आगे गाॅड आफ ऑनर दिया गया
*राजस्थान राज्य के शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर को एनसीसी के आपका केडेट्स सम्मान स्वरूप शिक्षा मंत्री के आगे-आगे गाॅड आफ ऑनर दिया गया
*****
राजस्थान राज्य के राज्य स्तरीय एनसीसी के केडैटों का सम्मान और प्रशिक्षण, संवाद एवं सम्मेलन जिसमें विशिष्ट अतिथि एवं प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे। एनसीसी के ऑफिसर, रमेश चंद्र शर्मा, नेवी के ऑफिसर सेकंड ऑफिसर, ज्योति बाला जैन और सार्जेंट, विजय राज सिंह शेखावत, कॉरपोरल नेहा रज वानिया ,पीओ कैडेट कैडेट प्रियांश सैनी ने बताया एनसीसी का महत्व क्या होता है। इस बारे में विस्तार से प्रकाश डाला।।
मेजर रमेश चंद्र शर्मा व सेकंड ऑफिसर ज्योति वाला जैन ने एनसीसी का महत्व व इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी ।
उसी समय शिक्षा संकुल में राजस्थान राज्य के माननीय शिक्षा मंत्री ,मदन दिलावर और शिक्षा सचिव को सम्मान स्वरूप पधारें । तो एनसीसी के क्रेडेटस द्वारा उन्हें गाॅड आफ ऑनर दिया गया ।
रिपोर्टर :::: वॉइस ऑफ़ मीडिया::: राजस्थान
शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें