नीमकाथाना में दिनांक 16 9 2025 को बार एसोसिएशन द्वारा पैन डाउन हड़ताल रही**
*नीमकाथाना में दिनांक 16 9 2025 को बार एसोसिएशन द्वारा पैन डाउन हड़ताल रही**
***
नीमकाथाना में आज दिनांक 16 9 2025 मंगलवार को कोर्ट परिसर सुना सुना नजर आया, इसका मुख्य कारण यह रहा कि राज्य सरकार के निर्देश अनुसार नीमकाथाना जिला मुख्यालय और सीकर संभाग मुख्यालय हटा दिए गए।। उसके विरोध स्वरूप नीम का थाना के बार एसोसिएशन द्वारा प्रत्येक माह की 1 तारीख में 16 तारीख को पेन डाउन हड़ताल रखते हैं।।
नीमकाथाना बार एसोसिएशन अध्यक्ष, सत्यनारायण यादव ने बताया कि हम नीमकाथाना जिला व सीकर संभाग को हटाए जाने का पूरजोर विरोध कर रहे हैं। तथा करते आ रहे हैं ! अन्य सभी संगठन और राजनीतिक प्रतिनिधि सभी पीछे हट गए।।। लेकिन हमारा संघर्ष आज भी जारी है।।।
यादव ने कहा कि मेरी आमजन से अपील यह रहेगी कि वह भी इस जन आंदोलन में हमारा साथ देवें । जिससे कि हमारी सभी की एकजुट आवाज राज्य सरकार तक पहुंच सके।। जय हिंद ,जय भारत
रिपोर्टर :::वॉइस ऑफ़ मीडिया::: सीकर नीम का थाना राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें