भरतपुर पुलिस ने राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में डमी उम्मीदवार को दबोचा*

 *भरतपुर पुलिस ने राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में डमी उम्मीदवार को दबोचा*


*****

भरतपुर पुलिस में राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में डमी उम्मीदवार बनकर पेपर देने के अलावा समय-समय पर अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी डमी उम्मीदवार बनकर पेपर देने के आरोपी एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि 14 सितंबर को राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में रोल नंबर 21004 3897 से भीलवाड़ा के एस एम एम राजकीय गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल पर परीक्षा देते समय आरोपी का डाटा संदिग्ध पाया जाने पर 26 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र देशराज निवासी बागधर पुलिस थाना बसेड़ी जिला धौलपुर को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में आरोपी सुनील कुमार ने 1 जून 2025 को भरतपुर के अनिरुद्ध नगर स्थित सरस्वती प्राइवेट आईटीआई कॉलेज में दीपक कुमार पुत्र शंकर सिंह निवासी तरसुमा थाना गढी बाजना के स्थान पर प्री डी एल एड परीक्षा देने की बात स्वीकार की। 

भीलवाड़ा कोतवाली पुलिस द्वारा जीरो नंबर एफआईआर दर्ज कर भरतपुर थाना मथुरा गेट पर भेजे जाने पर अनुसंधान के बाद भरतपुर की एस आई यू - सी ए डब्ल्यू  टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया ।। आरोपी ने इसके लिए फर्जी आधार कार्ड तैयार करवा कर परीक्षा फॉर्म में अपना फोटो लगवाया था। जिससे वह पकड़ में नहीं आ सकें ।। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सुनील कुमार के मोबाइल में कई परीक्षाओं के प्रवेश पत्र मिले,,, और पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने प्री डी एल एड परीक्षा 2024 में 2025 में डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा देने के अलावा,,,, वह पशु परिचर परीक्षा 2024 में भी डमी उम्मीदवार बनकर शामिल हुआ था । जिसके लिए उसका ₹ 6 लाख रुपए में सौदा तय हुआ था। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि पिछली गहलोत सरकार को तो पेपर लीक सरकार कहते थे अब इस सरकार को क्या कहें । यदि अभी भी इस प्रकार से डमी उम्मीदवार परीक्षा देकर पास होकर लोक सेवाओं में आएंगे,, तो फिर जीरो टॉलरेंस का वादा करने वाली सरकार का क्या फायदा !!! जनता आपसे सवाल पूछेगी ,और समय पर जवाब भी देगी । आरोपी ने अर्थात सुनील कुमार ने प्री डी एल एड परीक्षा में प्रति परी्क्षा 25 - 25000 रुपए लिए थे । जांच के दौरान अन्य व्यक्तियों के नाम भी सामने आए हैं ।। उनके खिलाफ भरतपुर पुलिस आगामी कानूनी कार्यवाही संपन्न कर रही है। 


रिपोर्टर :::वॉइस ऑफ़ मीडिया:::राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई