जयपुर नगर निगम हेरिटेज आयुक्त डॉ निधि पटेल को रमेश नर्नोली एवं अमोल पाठक से क्या लगता है डर
जयपुर नगर निगम हेरिटेज आयुक्त डॉ निधि पटेल को रमेश नर्नोली एवं अमोल पाठक से क्या लगता है डर
जयपुर नगर निगम हेरिटेज किशनपोल जॉन क्षेत्राधिकार के मकान नंबर 1812 पगड़ी बंद हाउस वह उसके पिछले हिस्से को तोड़कर अवैध निर्माण कार्य किया गया है इसके संबंध में कई बार नोटिस दिए गए लेकिन नोटिस ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की गई बल्कि 6 मंजिला निर्माण कार्य खड़ा करवा दिया गया है और आम जनता की शिकायतों को फाइलों में दफन कर दिया गया है जबकि छोटे-मोटे अवैध निर्माणों को निगम आयुक्त के इशारों पर सीजर की कार्रवाई की जा रही है यहां तक की थड़ी ठेले वालों को भी नहीं बख्शा जा रहा है लेकिन जिस तरह से रमेश नारनौली वह अमोल पाठक अपने अवैध निर्माण को मंजिल्दार मंजिल कर रहे हैं और उस पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हो रही उससे ऐसा लगता है डॉक्टर निधि पटेल दोनों ही रसूखदारके अवैध निर्माण कर्ताओं से डरती है जबकि आम जनता कीचड़ का दो के रास्तों से आ जा रही है लेकिन इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता वहीं गोरतलब रहेगी अवैध निर्माण करने वाला अमोल पाठक द्वारा सारी कार्रवाई अपने निर्माण के संबंध में स्वयं द्वारा किशनपोल जोन में की गई हैं

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें