श्री भगवानदास तोदी महाविधालय में एन एस एस के अन्तर्गत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े की हुई शुरुआत, स्वयंसेवकों ने लिया स्वच्छता का संकल्प
श्री भगवानदास तोदी महाविधालय में एन एस एस के अन्तर्गत
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े की हुई शुरुआत, स्वयंसेवकों ने लिया स्वच्छता का संकल्प
में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से शुरूआत हुई । प्रथम दिन की शुरुआत महाविद्यालय परिसर में श्रमदान से हुई। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. एन एस नाथावत एन एस एस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आनन्द शर्मा और श्री घनश्याम वर्मा की उपस्थिति में स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया गया, जो 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा।
प्राचार्य डॉ. एन एस नाथावत ने इस अवसर पर कहा कि “स्वच्छता केवल परिसर तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवनशैली का हिस्सा होनी चाहिए। यदि हर विद्यार्थी अपने आस-पास को स्वच्छ रखने का संकल्प ले तो समाज में बड़ा बदलाव संभव है।”
द्वितीय सत्र में डॉ.आनन्द शर्मा ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि “नई शिक्षा नीति विद्यार्थियों को केवल नौकरी पाने तक सीमित नहीं रखेगी, बल्कि उन्हें शोध, नवाचार और आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करेगी।”
तृतीय सत्र में श्री घनश्याम वर्मा ने नशे से होने वाले दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “नशा युवाओं की ऊर्जा और क्षमता को नष्ट कर देता है, इसलिए हमें समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में लगातार प्रयास करना चाहिए।” इसके बाद कार्यक्रम अधिकारी श्री घनश्याम वर्मा ने ऑनलाइन डिजिटल फ्रॉड और साइबर सुरक्षा के प्रति स्वयंसेवकों को जागरूक किया। उन्होंने समझाते हुए कहा कि “आज के डिजिटल युग में सावधानी ही सुरक्षा है, इसलिए हर किसी को साइबर सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए।”
दिनभर चले सत्रों के बाद अंत में सभी स्वयंसेवकों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई और कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ आनन्द शर्मा, श्री घनश्याम वर्मा सहित महाविद्यालय के संकाय सदस्य तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें